1. Home
  2. विविध

दिवाली पर डिस्काउंट के साथ खरीदें वाटर प्यूरीफायर मशीन, सेहत का रखें खास ख्याल

देश में बढ़ती हुई बीमारियों का एक मुख्य कारण दूषित पानी का सेवन करना है. दूषित पानी शरीर में कई प्रकार की बीमारियां जैसे संक्रमण, इन्फेक्शन, हैजा और पेट संबंधी समस्या पैदा कर देता है

स्वाति राव
Water Purifier
Water Purifier

देश में बढ़ती हुई बीमारियों का एक मुख्य कारण दूषित पानी का सेवन करना है. दूषित पानी  शरीर में कई प्रकार की बीमारियां जैसे संक्रमण, इन्फेक्शन, हैजा और पेट संबंधी समस्या पैदा कर देता है. इसके साथ ही शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग फेफड़ों (Lungs) को  प्रभावित करता है, इसलिए अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना जरूरी है और इसके लिए शुद्ध पानी पीना जरूरी है.

यदि आप अपने और अपने परिवार की सुरक्षा चाहते हैं, तो आप भी शुद्ध पानी (Pure water) पिएं. इसके लिए आप अपने घर में एक अच्छा वाटर प्यूरीफायर लेकर आ सकते हैं. बता दें कि अभी त्यौहारी सीजन चल रहा है. इस बीच ग्राहकों को वाटर प्यूरिफायर (Water Purifier) मशीन खरीदने पर बंपर छूट मिल सकती है. अगर आप वाटर प्यूरिफायर (Water Purifier) खरीदना चाहते हैं, तो नीचे कुछ विकल्प दिए गए हैं.

इस खबर को भी पढ़ें - Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर योगी सरकार दे रही है प्रदेश की बेटियों ये खास तोहफा

केंट वाटर प्यूरीफायर (KENT Water Purifier)

वाटर प्यूरीफायर की मशीन पीने के पानी को अच्छी तरह साफ़ करती है. इसमें मौजूद टीडीएस कंट्रोलर (TDS Controller) पानी के जरुरी मिनरल्स (Minerals) को बनाए रखता है. इसके साथ पानी की टंकी UV डिसइंफेक्शन टेकनोलॉजी (Disinfection Technology) से बनी होतीहै. यह पानी के लेवल को दर्शाती है.

एक्वाश्योर वाटर प्यूरीफायर (AquaSure Water Purifier)

वाटर प्यूरीफायर की यह मशीन पानी को फ़िल्टर (Filter) करने का काम काफी अच्छी करती है. इस मशीन में 6 लीटर की टंकी होती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह कि पानी को अच्छी तरह साफ करने के साथ मिनरल्स को बनाए रखती है. इसमें पाई जाने वाली UV लाइट बैक्टिरिया वायरस को साफ़ करती है.

लिवप्योर इलेक्ट्रिक वाटर प्यूरीफायर (Livpure Electric Water Purifier)

वाटर प्यूरीफायर की मशीन को लीवरप्यूर इलेक्ट्रिक वाटर प्यूरीफायर (Leverpure Electric Water Purifier) के नाम से जाना जाता है. इस फ़िल्टर मशीन में 7 लीटर की टंकी (7 liter tank ) होती है. इसके साथ मशीन एडवांस मिनरल और RO, UV और UF टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इससे पानी के स्वाद में कोई बदलाव नहीं आता है.

यूरेका फोर्ब्स एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर (Eureka Forbes Aquaguard Water Purifier)

वाटर प्यूरीफायर की मशीन में 7 लीटर की टंकी लगी होती है. इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पेटेंटेड एक्टिव कॉपर टेकनोलॉजी है, जो पानी को शुद्ध करने के साथ-साथ मिनरल्स की भी मात्रा को बढ़ाता है.

English Summary: this water purifier machine is available with huge discount on Diwali, take advantage of this offer early Published on: 11 October 2021, 05:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News