1. Home
  2. ख़बरें

अमृत महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण पुरुस्कार से सम्मानित हुए राजेश सैनी

मौजूदा वक्त में पर्यावरण संरक्षण के लिए तमाम अहम कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान ना हो. इसके लिए सरकार भी समय-समय पर अभियान चलाती रहती है. इसके साथ ही पर्यावरण क्षेत्र स जुड़े लोगों को सम्मानित करती है, ताकि उन्हें प्रेरित किया जा सके.

कंचन मौर्य
Amrit Mahotsav
Amrit Mahotsav

मौजूदा वक्त में पर्यावरण संरक्षण के लिए तमाम अहम कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान ना हो. इसके लिए सरकार भी समय-समय पर अभियान चलाती रहती है. 

इसके साथ ही पर्यावरण क्षेत्र स जुड़े लोगों को सम्मानित करती है, ताकि उन्हें प्रेरित किया जा सके. आज के समय में कई लोग पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान दे रहे हैं. इससे अन्य लोगों को भी काफी प्रेरणा मिल रहा है. इसके चलते ही राजस्थान के नवलगढ़ में रहने वाले परिचित कृषि विशेषज्ञ राजेश सैनी को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अमृत महोत्सव में सम्मानित किया गया है.

आपको बता दें कि नेपाल के लुंबिनी में 27- 28 नवंबर को अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पीपल, नीम, तुलसी अभियान नेपाल की संस्था ग्रीन यूज़ ऑफ लुंबिनी, नेपाल और कमला जला धार संरक्षण अभियान, जनकपुर, नेपाल एवं दीदी जी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा 2021 सम्मान से सम्मानित किया गया.

उपरोक्त सम्मान भारत के विभिन्न राज्यों और नेपाल, भूटान श्रीलंका बांग्लादेश थाईलैंड के द्वारा संयुक्त रूप से चयनित कार्यकर्ताओं को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने हेतु प्रदान किया गया.

ये खबर भी पढ़े: World Environment Day 2020: प्रकृति के बिना हमारा जीवन है असंभव, जानिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य

इस अवसर पर नेपाल की आर्थिक मामलों एवं सहकारिता के राज्यमंत्री श्रीमती सुषमा यादव द्वारा राजेश सैनी को पर्यावरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया. बता दें कि सैनी लंबे अरसे से पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि सैनी पर्यावरण संबंधित पत्र पत्रिकाएं,  समाचार पत्रों आकाशवाणी, सामुदायिक रेडियो, दूरदर्शन एवं सोशल मीडिया से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. सैनी नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, नेपाल एवं अफगानिस्तान की यात्राएं भी कर चुके हैं.

English Summary: Rajesh Saini honored with International Environment Award at Amrit Mahotsav Published on: 09 December 2021, 03:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News