1. Home
  2. ख़बरें

मिजोरम के किसान की बेटी ने हासिल की प्रतिष्ठित सिंजेन्टा स्कॉलरशिप

सिंजेन्टा किसान परिवारों से आने वाले बच्चों (Children From Farmer Families) के बेहतर भविष्य के लिये स्कॉलरशिप प्रदान करती है, जिससे वो अपनी आगे की पढ़ाई एक अच्छे संस्थान से कर सकें. इसी क्रम में मिजोरम के किसान की बेटी को प्रतिष्ठित सिंजेन्टा स्कॉलरशिप (Syngenta Scholarship) मिली है.

स्वाति राव
Farmer's Daughter Gets Prestigious Syngenta Scholarship
Farmer's Daughter Gets Prestigious Syngenta Scholarship

आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन करर रही हैं. वहीं, किसान की बेटी भी किसी से कम नहीं है. जी हां, आज किसान परिवार की एक बेटी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बेटी की इस कामयाबी से उसके पिता ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और गांव का सर गर्व से उंचा हो गया है.

मिजोरम की बेटी ने नाम किया रोशन

बता दें कि मिजोरम भारत का सबसे छोटा राज्य है. यहाँ की आबादी अन्य राज्यों के मुकाबले कम होती है. यह एक पहाड़ी स्थल होने के नाते यह पर्यटक स्थल के रूप में भी जाना जाता है. यहाँ के लोग खेती के कार्यों में ज्यादा रूचि रखते हैं, तो वहीं ज्यादातर लोग अपनी आजीविका खेती से व्यतीत करते हैं.

इसी बीच मिजोरम के थिंगसुल (Thingsul) में रहने वाली किसान की बेटी ह्मांगीह्ज्यूली ने अपनी काबिलियत के बल पर स्कॉलरशिप हासिल की है. इससे किसान की बेटी को अपनी आगे की पढ़ाई एक अच्छे कॉलेज से करने का मौका मिलेगा.  

दरअसल, एग्री सेक्टर की कंपनी सिंजेन्टा (Agri Sector Company Syngenta) किसान परिवारों से आने वाले बच्चों (Children From Farmer Families) के बेहतर भविष्य के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है, जिससे वो अपनी आगे की पढ़ाई ज्यादा बेहतर वातावरण में बिना किसी आर्थिक चिंता के पूरा कर सकें. इसी क्रम  में मिजोरम  में इस छात्रा को प्रतिष्ठित सिंजेन्टा स्कॉलरशिप (Syngenta Scholarship) मिली है. जिसके साथ ही वो एशियन यूनिवर्सिटी ऑफ वूमेन (Asian University for Women) में अपनी आगे की भी पढ़ाई करेंगी.

इस छात्रा का चयन मिजोरम की ह्मांगीह्ज्यूली स्कॉलरशिप पाने वाली 5 स्टूडेंट्स में से हुआ हैं. इस स्कॉलरशिप के तहत 3.75 लाख डॉलर रुपए की  राशि दी जाएगी. जिसकी की मदद से ये सभी अगले 5 साल की पढ़ाई पूरी करेंगे और पॉलिटिक्स, फिलोसॉफ , इकोनॉमिक्स (economics) और पब्लिक हेल्थ जैसे विषयों में अपनी डिग्री पूरी करेंगे.

ये खबर भी पढ़ें: आपको भी मिल सकता है प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति स्कीम का फायदा, जानें क्या है योग्यता

ह्मांगीह्ज्यूली  का कहना है कि मुझे एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ने का सौभाग्य मिला है. मैंने हमेशा से किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई पूरी करने का सपना देखा था और आज सिंजेन्टा की मदद से मेरा ये सपना पूरा हो रहा है.  

English Summary: mizoram farmer's daughter gets prestigious syngenta scholarship Published on: 29 January 2022, 04:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News