1. Home
  2. ख़बरें

उत्तराखंड में मानसून को लेकर सिंचाई विभाग का अलर्ट, बाढ़ नियंत्रण को लेकर बनाए गए प्लान

Uttarakhand Monsoon: उत्तराखंड में मानसून के दिनों में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ आ जाती है. ऐसे में राज्य के सिंचाई विभाग ने बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

अनामिका प्रीतम
Uttarakhand flood
Uttarakhand flood

उत्तराखंड में हर साल मानसून के दिनों में बाढ़ की स्थिति देखने को मिलती है. इस बाढ़ से यहां का जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो जाता है. इससे सड़कों और खेतों में पानी भर जाता है तो कई लोगों के घर भी डूब जाते है. यही नहीं बारिश कभी-कभी इतनी आफत बन कर आती है कि पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टान समेत अपने साथ कई चीजें बहा ले जाती है.

उत्तराखंड सिंचाई विभाग ने बाढ़ से निपटने की तैयारी की पूरी

इस साल भी मानसून, राज्य में अभी से अपना कहर दिखाने लगा है. लेकिन सिंचाई विभाग का कहना है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. उत्तराखंड सिंचाई विभाग के मुताबिक, बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं, इसके तहत अब तक पूरे राज्य में 113 बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाए जा चुके हैं.

बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाने का मकसद

राज्य के सिंचाई विभाग का कहना है कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मचारी किसी भी नदी के जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन को तुरंत सतर्क करने का काम करेंगे. ऐसे में समय पर जानकारी मिलने के बाद राहत बचाव का काम जल्दी ही चालू किया जा सकेगा, जिससे निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों और मवेशियों को सुरक्षित किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: Monsoon: देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पहाड़ों से गिर रहे चट्टान, IMD का अलर्ट जारी

लोक निर्माण विभाग ने भी पूरी की तैयारी

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने ट्वीट करते हुए कहा हैं कि मॉनसून सीजन में होने वाली अप्रिय घटनाओं की आशंका के चलते हमने सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर भी जारी कर दिया है.

English Summary: Irrigation department alert regarding monsoon in Uttarakhand, plan made for flood control Published on: 01 July 2022, 02:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News