1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी: मात्र 100 रुपयों में ख़रीदे यह महंगा पौधा, किसानों को होगा मुनाफ़ा!

पौधों से प्यार किसको नहीं होता है और कम दाम में लेने की ख्वाहिश कौन नहीं करता है. ऐसे में हरियाणा सरकार अपने किसानों के लिए मात्र 100 रुपये (100 rupees per plant) में उच्च गुणवत्ता वाले पौधों की किस्मों को बेच रही है.

रुक्मणी चौरसिया
Plums
Plums

पौधों से प्यार किसको नहीं होता है और कम दाम में लेने की ख्वाहिश कौन नहीं करता है. ऐसे में हरियाणा सरकार (Haryana Government) अपने किसानों के लिए मात्र 100 रुपये (100 rupees per plant) में उच्च गुणवत्ता (high quality) वाले पौधों की किस्मों को बेच रही है. बता दें कि कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) के उद्यान विभाग हरियाणा उपोष्णकटिबंधीय फल केंद्र, लाडवा (Horticulture Department Haryana Subtropical Fruit Center, Ladwa) में यह सुविधा उपलब्ध है.

100 रुपये में मिलेगा एक पौधा (One plant will be available for 100 rupees)

बता दें  कि इस केंद्र में आड़ू व आलूबुखारा (Plums) की निम्न विवरणानुसार किस्में रोगमुक्त एवं विषाणुमुक्त लगभग 5600 पौधे, 100 रुपये प्रति पौधा की कीमत पर बिक्री हो रही है और यह किसानों के लिए बहुत ही अच्छा मौका है.

इन पौधों में 4 प्रकार के पौधे शामिल है (These plants include 4 types of plants)

  • नैक्टरीन (Nectarine) के 2600 पौधे उपलब्ध है.

  • प्रभात (Prabhat) के 1300 पौधे उपलब्ध है.

  • शान-ए-पंजाब (Shan-e-Punjab) के 500 पौधे उपलब्ध है.

  • सतलुज पर्पल एवं कला अमृतसरी (Sutlej Purple & Kala Amritsari) के 1200 पौधे उपलब्ध है.

पौधों को कहां और कब खरीदें (Where and when to buy plants)

जितने भी इच्छुक किसान है वो किसान भाई विभाग की ऑनलाइन बिक्री पोर्टल nurseryhortharyana.gov.in  पर अपना पंजीकरण या बुकिंग करने के बाद किसी भी कार्यदिवस में सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे के बिच लाडवा केंद्र (नजदीक बाबेन चौक) पर जाकर पौधों को खरीद सकते हैं.

ऑनलाइन बुकिंग सेवा है उपलब्ध Online booking service is available)

पौधों की बिक्री केवल ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आप नर्सरी के इंचार्ज डॉक्टर शिवानी से उनके दूरभाष नंबर 79881-03898 पर संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: आलूबुखारा की ये 3 किस्में बिक रही 180 रुपए किलो, 3 हफ्ते तक नहीं होती हैं खराब

आलूबुखारे की ख़ासियत और लाभ (Characteristics & Benefits of plums)

  • आलूबुखारा विटामिन ए (Vitamin A) का एक अच्छा स्रोत है, जो नज़र, रोग प्रतिरोधक तंत्र, प्रजनन, हृदय, फेफड़े और गुर्दे का स्वास्थ्य को तंदरुस्त बनाये रखते हैं.

  • आलूबुखारा विटामिन सी (Vitamin C) से भी भरपूर होता है, जो एक एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidant) है जो शरीर को कोलेजन का उत्पादन करने में भी मदद करता है. इसके अलावा, विटामिन सी प्रतिरक्षा प्रणाली को ठीक से काम करने में मदद करता है.

  • आलूबुखारा और आलूबुखारा फाइबर (Fibre) के अच्छे स्रोत हैं और यह पोषक तत्व एक स्वस्थ पाचन तंत्र को बढ़ावा देने में मदद करता है.

English Summary: Good news: Buy this expensive plant for just 100 rupees, farmers will get profit Published on: 27 November 2021, 05:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News