1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

किसानों के लिए लाभकारी है 'नि:शुल्क बोरिंग योजना', जानें क्या है शर्तें और आवेदन प्रक्रिया

Free Boring Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए 'निःशुल्क बोरिंग योजना'/ Free Boring Scheme की शुरुआत की है, जोकि किसानों को न्यूनतम जोत सीमा 0.2 हेक्टेयर तक उपलब्ध करवाएंगी. ऐसे में आइए राज्य सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से यहां जानते हैं...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
निःशुल्क बोरिंग योजना/Free Boring Scheme
निःशुल्क बोरिंग योजना/Free Boring Scheme

Free Boring Scheme: हमारे देश के किसानों को खेती से अच्छा लाभ पाने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें सबसे बड़ी समस्या किसानों के लिए सिंचाई की आती है. अक्सर देखा गया है कि फसल की सही से सिंचाई/Irrigation of Crops नहीं होने के चलते किसान को कम पैदावार प्राप्त होती है. किसानों की इसी परेशानी को देखते हुए यूपी सरकार ने एक बेहतरीन योजना चलाई है, जो प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए काफी लाभकारी है.

बता दें कि यूपी सरकार ने हाल ही में प्रदेश के किसानों के लिए निःशुल्क बोरिंग योजना/Free Boring Scheme चलाई है, जिसकी मदद से किसानों को फ्री बोरिंग की सुविधा/Free Boring Facility प्राप्त होगी. आइए सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं...

क्या है निःशुल्क बोरिंग योजना/ What is Free Boring Scheme?

नि:शुल्क बोरिंग योजना/Free Boring Scheme उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई किसानों के लिए एक बेहतरीन पहल है. राज्य सरकार की इस स्कीम की मदद के राज्य के किसानों को फसल की सिंचाई के लिए प्रर्याप्त पानी की सुविधा प्राप्त होगी. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत किसानों को न्यूनतम जोत सीमा 0.2 हेक्टेयर तक है. बता दें कि सरकार की इस योजना के तहत लघु किसानों को 5 हजार रुपये तक का अनुदान प्राप्त होगा और सीमांत किसानों को करीब 7 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा. वही, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति किसानों को 10 हजार रुपये तक अनुदान दिया जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि इस योजना में किसानों को पंपसेट लगाने की व्यवस्था खुद ही करनी है.

नि:शुल्क बोरिंग योजना के लिए पात्रता

  • सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को प्रदेश का स्थायी नागरिक होना चाहिए.

  • राज्य के लघु और सीमांत वर्ग के किसान ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.

  • राज्य के सामान्य, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों को लाभ मिलेगा.

  • जिन किसान के पास 0.2 हेक्टेयर से अधिक खेत होंगे, तो वह भी इस योजना के लिए पात्र है.

नि:शुल्क बोरिंग योजना के लिए कागजात

  • आवेदक का आधार कार्ड

  • आय प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

  • आवेदक पासपोर्ट साइज फोटो

नि:शुल्क बोरिंग योजना में ऐसे करें आवेदन?

अगर आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं और सरकार की योजना के तहत अपने खेत में बोरिंग की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नि:शुल्क बोरिंग योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां किसान को इस योजना से जुड़े अधिसूचना को डाउनलोड करना होगा और साथ ही आवेदन पत्र को भी.

आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरकर और साथ अपने जरूरी कागजातों की कॉपी अटैच करें.

इसके बाद आपको वह फॉर्म जिले के लघु सिंचाई विभाग में जाकर जमा कर देना है. आपके द्वारा दिए गई सभी जानकारी सही होने पर आपको सरकार की योजना का लाभ दिया जाएगा.

English Summary: How to apply for Free Boring Scheme benefits in hindi Published on: 24 April 2024, 03:46 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News