1. Home
  2. ख़बरें

Driving Licence Rule 2022: ड्राइविंग लाइसेंस लेना हुआ मुश्किल, बदले नियम

आये दिन सड़क हादसों की वजह से हजारों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है या फिर अपाहिज जैसी जिंदगी व्यतीत करनी पड़ती है. जिनमें से अधिकतर मामलें लापरवाही से गाड़ी चलाने के आते हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग फर्जी तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बना लेते हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने ड्राइविंग लाइसेंस में होने वाली गड़बड़ के चलते शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिसके लिए प्रशासन द्वारा एक कारगर उपाय ढूंढा गया है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार रूप से...

मनीशा शर्मा

आये दिन सड़क हादसों की वजह से हजारों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है या फिर अपाहिज जैसी जिंदगी  व्यतीत करनी पड़ती है.  जिनमें से अधिकतर मामलें लापरवाही से गाड़ी चलाने के आते हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग फर्जी तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बना लेते हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने ड्राइविंग लाइसेंस में होने वाली गड़बड़ के चलते शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिसके लिए प्रशासन द्वारा एक  कारगर उपाय ढूंढा गया है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार रूप से...

क्या है ये कारगर उपाय (what is this effective solution)

अब ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) के दौरान गाड़ी चालकों की वीडियोग्राफी (Driving  Licence Videography ) की जाएगी. इसके साथ ही टेस्ट देने वाले का भी वीडियो बतौर रिकार्ड के लिए तैयार किया जायेगा. जिससे पता चलेगा कि चालक गाड़ी का लाइसेंस लेने योग्य है या फिर नहीं.

क्या होगा इससे फायदा (what will be the benefit)

इससे फर्जी लाइसेंस (Fake Driving Licence) लेकर गाड़ी चलाने वालों पर रोक लगेगी

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय पारदर्शिता भी रहेगी

जिला प्रशासन का इसमें कोई खर्च भी नहीं आएगा

ड्राइविंग टेस्ट के लिए किये दो दिन तय (Two days fixed for driving test)

हरियाणा के अंबाला शहर में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने के लिए प्रतिदिन 30 से 40 आवेदक आते हैं. जिसके चलते ड्राइविंग टेस्ट करवाने के लिए प्रशासन द्वारा 2 दिन (मंगलवार और वीरवार) तय किए गए हैं.

कैसे होगा ये ड्राइविंग टेस्ट (How will this driving test be)

 ड्राइविंग टेस्ट के समय सड़क पर जिगजैग वाले कोण रखे जाते हैं और जिनके साइड से गाड़ी चालक को अपनी गाड़ी निकालनी होती है. इस टेस्ट की पूरी वीडियो रिकाडिंग (Video Recording) बनायी जाती है. इसके साथ गाड़ी चलाते समय चालक का साइड वाला शीशा भी नीचे करवा दिया जाता है. ताकि जब विडियो बने तो चालक का चेहरा विडियो में साफ -साफ नजर आए. 

इस वीडियो को बनने के बाद इसे रिकार्ड के रूप में रखा जाता है ताकि भविष्य में किसी भी तरह ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित समस्या आने पर पता लगाया जा सके की गाड़ी चालक का लाइसेंस फर्जी तो नहीं.

English Summary: Driving License Rule 2022: Difficult to get driving license, changed rules Published on: 21 January 2022, 04:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News