1. Home
  2. ख़बरें

CNG Price 2022: सीएनजी की कीमतों में हुआ बदलाव, यहां चेक करें अपने राज्य के रेट

पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG वाहन चालकों को झटका लग चुका है. कच्चे तेल की बढ़ती महंगाई ने CNG की कीमतों में भी इजाफ़ा कर दिया है. जी हां, दिल्ली एनसीआर सहित कई अलग राज्यों में CNG की कीमतों में और भी ज़्यादा इजाफा हो सकता है.

रुक्मणी चौरसिया
CNG Gas Price in Delhi-NCR
CNG Gas Price in Delhi-NCR

महंगाई की बढ़ती मार ने लोगों को हताश कर दिया है. ऐसे में कई राज्यों के नागरिकों को झटका लग चुका है. बता दें कि पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के बाद अब सीएनजी (CNG) भी महंगी हो गयी है. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil) में बढ़ोतरी के चलते ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की अटकलों के बीच दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सीएनजी की कीमतों (CNG Price Hike) में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

कितनी हो जाएगी CNG की कीमतें (What will be the price of CNG)

बढ़ी हुई CNG की कीमतें 8 मार्च, 2022 को सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में CNG अब 50 पैसे महंगी होगी. दिल्ली में मौजूदा सीएनजी दर 57.01 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो मंगलवार सुबह से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है.

दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG एक रुपये प्रति किलो महंगी हो गयी है. यानि अब आज से इसकी कीमत 59.58 रुपये प्रति किलो हो जाएगी.

कई और राज्यों में भी बढ़ सकती है कीमत (Price may increase in many more states also)

इसके अलावा, आने वाले हफ्ते में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के समापन के साथ, कीमत और डीजल की कीमतों में वृद्धि की उम्मीद है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल के दाम 10 रुपये से 16 रुपये और डीजल के दाम 8 रुपये से 12 रुपये तक बढ़ सकते हैं. इस मूल्य वृद्धि को चरणों में लागू किया जाएगा.

महानगर में भी बढ़ चुके है CNG की कीमत (The price of CNG has increased in the metropolis too)

इसके पहले हाल ही में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई में कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस (CNG) की कीमतों में 2.50 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस नवीनतम मूल्य संशोधन के साथ, भारत की वित्तीय राजधानी में संशोधित सीएनजी लागत अब 66 प्रति किलोग्राम है.

यह भी पढ़ें: Lovato CNG: 2 पहिया में भी अब लगवाएं CNG किट, पाएं 100 किलोमीटर तक का माइलेज !

यह नवीनतम बढ़ोतरी पिछले साल की तुलना में सीएनजी की कीमतों में छठी वृद्धि और 2022 में पहली बार हुई है. इस मूल्य वृद्धि से पहले, मुंबई में एक किलो सीएनजी 63.50 पर उपलब्ध थी. मुंबई के अधिकांश ऑटोरिक्शा और टैक्सी CNG पर चलते हैं और इस हरियाली और वैकल्पिक ईंधन के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की श्रृंखला उनके व्यवसाय को प्रभावित कर रही है.

शहर में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है. जब केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल जैसे पारंपरिक जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में इस हरित ईंधन पर जोर दे रही है. CNG को पेट्रोल और डीजल के सस्ते विकल्प के रूप में जाना जाता है. इसके अलावा, पारंपरिक जीवाश्म ईंधन की तुलना में सीएनजी बहुत कम प्रदूषण फैलाती है.

English Summary: cng price hike 2022 Published on: 08 March 2022, 12:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News