1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

एलोवेरा और नीम से बना जूस Immunity Booster Drink होने के साथ ही वजन घटाने में होता है मददगार

दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है. ऐसे में सबसे जरूरी है कि हम अपनी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाएं रखें. इससे हम वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं. अगर फिर भी संक्रमित हो गए, तो जल्द से जल्द सही हो पाएं. आयुर्वेद में बताया गया है कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बहुत सारी जड़ी-बूटियों का उपयोग कर सकते हैं.

कंचन मौर्य
juice
Boost immunity

दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है. ऐसे में सबसे जरूरी है कि हम अपनी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाएं रखें. इससे हम वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं. अगर फिर भी संक्रमित हो गए, तो जल्द से जल्द सही हो पाएं. आयुर्वेद में बताया गया है कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बहुत सारी जड़ी-बूटियों का उपयोग कर सकते हैं. इसमें एलोवेरा और नीम का नाम भी शामिल हैं. अगर आप इन दोनों चीजों से बना जूस का सेवन करते हैं, तो न सिर्फ इम्यूनिटी बढ़ेगी, बल्कि आपको वजन घटाने में भी मदद मिलेगी.  

एलोवेरा के फायदे (Benefits of Aloevera)

इसे घृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है. आयुर्वेद में बताया गया है कि एलोवेरा पेट और लिवर पर काफी लाभकारी प्रभाव डालता है. इसे कई प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों में भी उपयोग किया जाता है. यह एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है. यह बैक्टीरियल और वायरल संक्रमणों से शरीर को सुरक्षा प्रदान करता है. नीम और एलोवेरा से बना जूस का सेवन वजन घटाने में भी मदद करता है.  

नीम के फायदे  (Benefits of Neem)

नीम बहुत ही लाभकारी औषधीय जड़ी-बूटी के रूप में जाना जाता है. यह पेड़ काफी लाभकारी होता है. वेदों में नीम को 'सर्व रोग निवारिणी' यानी 'सभी रोगों को दूर करने वाली' कहा गया है. इसका सेवन पाचन को सही रखता ही है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो कि इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है. 

कैसे बनाएं एलोवेरा और नीम का जूस? (How to make aloe vera and neem juice?)

  • सबसे पहले एक चम्मच नीम का पत्ता और चम्मच एलोवेरा जेल को एक कप पानी लें.

  • अब उसे ग्राइंडर में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें.

  • इसके बाद उसे छान लें.

  • फिर उस मिश्रण में थोड़ा सा शहद मिलाएं और उसका सेवन करें.

  • अगर आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखना चाहते हैं, साथ ही अपना वजन को भी नियंत्रण में रखना है, तो रोजाना सुबह इस जूस का सेवन ज़रूर करें.

English Summary: Aloe vera and neem juice will boost immunity Published on: 23 October 2020, 06:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News