1. Home
  2. पशुपालन

पालतू पशुओं के लिए सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं और हॉस्पिटल

हमारे यहां स्वास्थ्य सेवाओं पर कम ही चर्चा होती है. वहीं जानवरों के स्वास्थ्य के मुद्दे पर लोगों के पास जानकारी कुछ खास नहीं है. यही कारण है कि छोटी से छोटी बीमारी भी किसानों के पशुधन का नुकसान कर देती है. हमें उसका न उपचार पता है और न ही किसी वेटरनरी हॉस्पिटल की जानकारी है. चलिए आज हम आपको पशुओं के उपचार के लिए किस तरह की सेवाएं उपलब्ध हैं, इसके बारे में बताते हैं.

सिप्पू कुमार
सिप्पू कुमार

हमारे यहां स्वास्थ्य सेवाओं पर कम ही चर्चा होती है. वहीं जानवरों के स्वास्थ्य के मुद्दे पर लोगों के पास जानकारी कुछ खास नहीं है. यही कारण है कि छोटी से छोटी बीमारी भी किसानों के पशुधन का नुकसान कर देती है. हमें उसका न उपचार पता है और न ही किसी वेटरनरी हॉस्पिटल की जानकारी है. चलिए आज हम आपको पशुओं के उपचार के लिए किस तरह की सेवाएं उपलब्ध हैं, इसके बारे में बताते हैं.  

इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट

करोड़ों रूपयों की लागत से बरेली में बनी इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट, उत्तर प्रदेश के साथ भारत के सभी पशुपालकों के लिए एक वरदान के समान है. इस मल्टी स्पेशलिटी पशु चिकित्सालय में हर तरह के जानवरों का उपाचार होता है. जानवरों के लिए यहां प्रसव कक्ष, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन थिएटर के साथ-साथ ओटी, सीटी स्कैन, जांच प्रयोगशाला आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं. किसी तरह की इमरजेंसी में यहां आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है. आप 0581 231 0058 नंबर की सहायता से वहां संपर्क कर सकते हैं. इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट की अधिक जानकारी के लिए यहां के ऑफ़िशियल लिंक पर क्लिक करें.

करुणा एनिमल एम्बुलेंस सर्विस, गुजरात

इस सेवा को 2017 में यहां के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शुरू किया था. योजना के तहत जानवरों को होने वाली किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं में सरकार एम्बुलेंस सेवा प्रदान करती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2019 के अंत तक करीब 1 लाख जानवरों का उपचार किया जा चुका है. 1962 डायल कर आप इस सेवा का लाभ ले सकते हैं.

पशु आरोग्य सेवा, तेलंगाना सरकार

भारत का नया राज्य तेलंगाना पशुओं की सेहत को लेकर गंभीर है. पीएस योजना के तहत 100 से अधिक मोबाइल वेटरनरी क्लीनिक खोले गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक अभी तक इस योजना का लाभ 8 लाख से अधिक पशुओं को मिल चुका है. यहां भी आप 1962 डायल कर पशुओं के उपचार के लिए सहायता मांग सकते हैं.

24x7 पशु हॉस्पिटल सेवा, दिल्ली सरकार

एनिमल हेल्थ एंड वेलफेयर पॉलिसी, 2018 पर काम करते हुए दिल्ली साकार पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रही है. दिल्ली के कई नगरपालिका वार्डों में छोटी पशु चिकित्सा सुविधाएं खोली गयी हैं. पशुओं को किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या है तो पशु चिकत्सक उसका उपचार करते हैं. जानवरों का उपचार 24*7 होता है. इस सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकारी हॉस्पिटल 3 शिफ्ट्स में काम करते हैं. सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 से शाम 8 बजे तक और शाम 8 बजे से सुबह 8 बजे तक. सरकार ने 011-23967555 नंबर से एक हेल्पलाइन सेवा भी जारी की है.

English Summary: know more about animal veterinary hospitals and facilities across India Published on: 15 January 2020, 03:38 IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News