1. Home
  2. पशुपालन

Horse Breeds: घोड़ा पालन एक लाभकारी व्यवसाय से कम नहीं, जानिए घोड़े की ये खास नस्लें

अगर आप घोड़े के शौक़ीन हैं और घोड़ा पालन करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए घोड़ें की कुछ ख़ास नस्लें लेकर आए हैं,जो आपको मोटा मुनाफा देंगी...

मनीशा शर्मा
मनीशा शर्मा
horses
घोड़े की खास नस्लें

वर्तमान समय में घोड़ा पालन (Horse Rearing) तथा घुड़सवारी (Horse Riding) में लोगों का रुझान फिर से बढ़ने लगा है. इस फैशन के दौर में लड़के हो या लड़कियां सब घुड़सवारी करने में काफी दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. क्योंकि यह अब एक स्टेटस सिंबल (Status Symbol) बन गया है.

marwari
Marwari Horse

तो वहीँ अब कई फार्म हाउस, इंटरटेनमेंट पार्क में भी घोड़ों को रखा जाता है. क्योंकि बच्चे हो या बड़े सब इनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित रहते हैं. शादियों के सीजन में भी इनकी डिमांड रहती है और वे इसके लिए अच्छी रकम भी अदा करते हैं. तो ऐसे में इनका पालन आपको कम समय में ही मोटा फायदा दिला सकता है. तो ऐसे में आइये जानते हैं घोड़े की कुछ खास नस्लों (Horse Breeds) के बारे में...

मारवाड़ी घोड़ा (Marwari Horse)

इस घोड़े की नस्ल राजस्थान में पाई जाती है क्योंकि यह राजा- महाराजाओं का घोड़ा होता था.

kutch
Kutchi Sindh horse

कच्छी सिंध घोड़ा (Kutchi Sindh horse)

इस घोड़े की नस्ल गुजरात  में पाई जाती है. यह गर्म और ठंडे दोनों तरह के वातावरण में रह लेता है.

spiti horse
Spiti Horse

स्पीती घोड़ा (Spiti Horse)

इस घोड़े की नस्ल हिमाचल में पाई जाती है. यह ऊँचें पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बेहद अच्छे हैं.

kathiawari
Kathiawari Horse

कठियावाड़ी घोड़ा (Kathiawari Horse)

इस घोड़े की नस्ल गुजरात में पाई जाती है. जोकि काफी अच्छी नस्ल है.

manipuri
Manipuri Pony Horse

मणिपुरी पोनी घोड़ा (Manipuri Pony Horse)

इस घोड़े की नस्ल मणिपुर में पाई जाती है. यह काफी ताकतवर नस्ल होती है इसके इस्तेमाल ज्यादातर खेलों में किया जाता है.

Bhutia Horse
Bhutia Horse

भूटिया घोड़ा (Bhutia Horse)

इस घोड़े की नस्ल सिक्किम व पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पाई जाती है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर दौड़ लगाने  और वजन ढोने के लिए किया जाता है.

English Summary: Horse rearing is not less than a profitable business, know these special breeds of horse Published on: 14 August 2022, 12:15 IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News