केंद्र और राज्य सरकारें सोलर बिजनेस पर काफी जोर दे रही हैं. आज के समय में आप सोलर सेक्टर से जुड़े कई बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इससे आपको काफी अच्छा मुनाफ़ा भी मिल सकता है. अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो सोलर सेक्टर से जुड़कर कोई भी नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप सोलर प्लांट भी लगा सकते हैं. इसके साथ ही बिजली भी बेच सकते हैं, लेकिन आप अगर यह बिजनेस नहीं करना चाहते हैं, तो इसके अलावा भी सोलर सेक्टर से जुड़े कई नए बिजनेस हैं. आज हम अपने इस लेख में सोलर से जुड़े कई नए बिजनेस के विकल्प बताने जा रहे हैं. इस बिजनेस को शुरू करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
इन प्रोडक्टस को बेचकर कमाएं 1 लाख तक रुपए (Earn up to 1 lakh rupees by selling these products)
सरकार द्वारा सोलर प्लांट लगाने पर जोर दिया जा रहा है. कई राज्यों में इंडस्ट्रियल सेक्टर में सोलर प्लांट लगाना जरूरी भी हो गया है. यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस है कि आप सोलर प्रोडक्ट्स को बेचना शुरू कर दें. इसमें आप सोलर पीवी, सोलर एटिक फेन, सोलर थर्मल सिस्टम, सोलर कूलिंग सिस्टम का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस से आपको लाखों रुपए मुनाफ़ा हो सकता है. बता दें कि कई बैंक सोलर से जुड़े बिजनेस के लिए लोन देते हैं.
सोलर कंसल्टैंट बनकर शुरू करें बिजनेस (Start Business as a Solar Consultant)
आप सोलर कंसल्टैंट बनकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको टेक्निकल की जानकारी होनी चाहिए. कई लोग सोलर प्लांट लगाने से पहले उसकी उसके फायदे और नुकसान की जानकारी लेते हैं. यह बिजनेस 1 से 2 लाख रुपए में शुरू किया जा सकता है. इससे आपको 50 हजार रुपए तक का मुनाफ़ा मिल जाएगा.
इन प्रोडक्ट्स का भी कर सकते हैं बिजनेस (These products can also do business)
बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जो सोलर द्वारा संचालित होते हैं. यह बहुत अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है. इसमें आप सोलर मोबाइल चार्जर, सोलर वॉटर हीटर, सोलर पम्प, सोलर लाइट्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बता दें कि कई देसी और विदेशी कंपनियां इन प्रोडक्टस पर काम करती हैं.
खास बात है कि सरकार द्वारा वॉटर हीटर और पम्प पर सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है. आपको इन प्रोडक्ट्स को शुरू करने में 1 से 2 लाख रुपए की लागत लगानी होगी. इसके लिए आप बैंकों से लोन भी ले सकते हैं.
Share your comments