आधिनुक समय में हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है. अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं, तो आप अचार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इससे आपको अच्छा मुनाफ़ा भी मिलेगा.
अचार का बिजनेस
अचार के बिना थाली में खाना अधूरा सा लगता है. यह हर सीजन में उपयोग किया जाता है. ऐसे में आचार का बिजनेस (Pickle Business) शुरू करना बहुत फायदेमंद साबित होगा. आप घर बैठे आसानी से अचार मेकिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को छोटी-सी पूंजी में शुरू किया जा सकता है.
10 हजार रुपए में शुरू होगा बिज़नेस
इस बिजनेस को घर में शुरू कर सकते हैं. खास बात है कि इसको कम से कम 10 हजार रुपए की लागत में शुरू किया जा सकता है. आप इस बिजनेस से पहले ही महीने से अच्छा मुनाफ़ा कमाने लगेंगे. यह आपको लगभग 25 से 30 हजार रुपए तक की आमदनी देगा. ध्यान दें कि आपका यह बिजनेस प्रोडक्ट की डिमांड, पैकिंग और एरिया पर ज्यादा निर्भर होगा. ऐसे में आप अचार को ऑनलाइन, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन में बेच सकते हैं.
बिजनेस के लिए जगह का चुनाव
अचार मेकिंग के बिजनेस को लगभग 900 वर्गफुट वाली जगह में आसानी से शुरू किया जा सकता है. बता दें कि अचार को सुखाने, पैक करने आदि में खुली जगह ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है. इसके साथ अचार को बनाने की विधि में साफ-सफाई बहुत मयाने रखती है, ताकि लंबे समय तक आचार को सुरक्षित रखा जा सके.
बिजनेस से होगा खूब मुनाफ़ा
इस बिजनेस में सिर्फ 10 हजार रुपए लगाकर आप दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं. इसकी पहली मार्केटिंग से ही बिजनेस में लगाई लागत वसूल हो जाती है. इसके बाद आपको बिजनेस से सिर्फ मुनाफा ही मिलेगा. इस बिजनेस को कड़ी मेहनत और लगन से बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं. इस बिजनेस से हर महीने बहुत अच्छा मुनाफ़ा मिलता है.
Share your comments