Small Business Ideas/Low Investment Business Ideas in Hindi: मोदी सरकार ने अगरबत्ती उत्पादन (Agarbatti Production) में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा प्रस्तावित एक रोजगार सृजन कार्यक्रम को अब मंजूरी दे दी है. इस मिशन का नाम 'खादी अगरबत्ती आत्म-निर्भर मिशन' (Khadi Agarbatti Aatmnirbhar Mission) रखा है. इसका मुख्य उद्देश्य देश के ज्यादातर लोगों को रोजगार प्रदान करना और घरेलू अगरबत्ती उत्पादन में बढ़ोतरी लाना. अगर आप भी खुद का व्यवसाय करने की सोच रहे हैं तो आप अगरबत्ती उत्पादन शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे शुरू करें ये कम निवेश में ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस
ये भी पढे : Online Vegetable & Fruit Business: घर बैठे शुरू करें ऑनलाइन सब्जी व फल बेचने का बिजनेस, होगी अच्छी खासी कमाई
कच्चा माल (Raw Material)
अगरबत्ती बनाने के लिए आपको कच्चे माल के रूप में इन चीजों की आवश्यकता पड़ती है...
लकड़ी
सफेद चंदन
चारकोल
राल तथा गूगल
गम पाउडर
बांस
नर्गिस पाउडर
खुशबूदार तेल
पानी
सेंट
फूलों की पंखुड़ियां
जेलेटिन पेपर
शॉ डस्ट
पैकिंग मटीरियल
ये भी पढे : Small Business ideas: कम निवेश में घर बैठे शुरू करें ये 3 छोटे बिजनेस, होगी मोटी कमाई !
मशीन की कीमत (Machine Price)
अगरबत्ती बनाने की छोटी मशीन की कीमत 35 हजार से 1.75 लाख रुपए तक है
अगरबत्ती बनाने वाली बड़ी आटोमेटिक मशीन की कीमत 90 हजार से 1.75 लाख रुपए तक है. यह प्रति दिन में 100 kg अगरबत्ती बना सकती है.
कितना करना होगा निवेश
इस अगरबत्ती बिजनेस को घरेलू तौर पर अगर आप बिना मशीन के शुरू करना चाहते हो तो आपकी कुल 13,000 रुपए की लागत आएगी.
अगर आप इसे मशीन बैठाकर शुरू करते हैं तो आपकी लगभग 5 लाख रुपए तक की लागत आएगी.
अगर आप अपने प्रोडक्ट को बाजार में अच्छे रेट में बेचना चाहते है तो आप अपने प्रोडक्ट को कुछ अलग तरह से बनाएं जो बाकि अगरबत्तियों से अलग हो. तभी आपका प्रोडक्ट फेमस होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करेगा.
पैकेजिंग व मार्केटिंग (Packaging or Marketing)
वर्तमान समय में प्रोडक्ट उसकी आकर्षक डिजाइन पैकिंग पर ही ज्यादा बिकते है क्योंकि पैकेजिंग अच्छी होती है तो ग्राहक ख़ुशी से खरीदता है. इसलिए प्रोडक्ट पैकिंग के लिए किसी अच्छे पैकेजिंग एक्सपर्ट की सलाह लें
आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया, अखबारों, टीवी में एड का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा आप कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट भी बना सकते हैं.
Share your comments