1. Home
  2. विविध

Agriculture Apps: खेती के लिए बेहद फायदेमंद है ये 3 ऐप्स! फसल से लेकर बीमा तक की मिलेगी सटीक जानकारी

Top 3 Agriculture apps 2025: किसानों के लिए राज किसान सुविधा ऐप, मेघदूत ऐप और प्रधानमंत्री बीमा योजना ऐप जैसे टॉप मोबाइल ऐप्स खेती को स्मार्ट और लाभकारी बना रहे हैं. ये ऐप्स मौसम, बीमा, खेती सलाह और सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे मोबाइल पर उपलब्ध कराते हैं.

मोहित नागर
Mobile apps for farmers
खेती के लिए बेहद फायदेमंद है ये 3 मोबाइल ऐप्स (Pic Credit - Alamy)

Best farming apps India: आज के समय में तकनीक हर क्षेत्र में क्रांति ला रही है और खेती भी इससे अछूती नहीं है. केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. इस दिशा में एक बड़ा कदम यह है कि अब किसानों के लिए ऐसे मोबाइल ऐप्स तैयार किए गए हैं, जिनके जरिए वे खेती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी एक क्लिक में पा सकते हैं. खासकर 2025 में कुछ ऐप्स किसानों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं. ये ऐप्स खेती से जुड़ी योजनाओं, मौसम पूर्वानुमान, बीज, खाद, उर्वरक, पशुपालन और बीमा जैसी जानकारी किसानों तक सीधे पहुंचा रहे हैं.

आइए जानते हैं ऐसे ही 3 प्रमुख मोबाइल ऐप्स के बारे में, जो हर किसान के मोबाइल में जरूर होने चाहिए. 

1. राज किसान सुविधा ऐप (Raj Kisan Suvidha App)

राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च किया गया राज किसान सुविधा ऐप किसानों के लिए एक संपूर्ण डिजिटल समाधान है. इस ऐप को कृषि एवं सहकारिता विभाग ने विकसित किया है ताकि राज्य के किसान आधुनिक खेती की ओर कदम बढ़ा सकें. 

इस ऐप की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं – 

  • किसानों को मौसम पूर्वानुमान, बाजार भाव, बीज, खाद, कीटनाशक, कृषि यंत्र, डीलर लोकेशन जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं.
  • इसमें एक खास विकल्प है फोटो और वीडियो अपलोड, जिसके जरिए किसान अपनी फसल की समस्या साझा कर सकते हैं और विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं.
  • “KCC से संपर्क करें” ऑप्शन के जरिये किसान सीधे कृषि सलाहकारों से बात कर सकते हैं.
  • ऐप में एग्रो एडवाइजरी के माध्यम से खेती की हर प्रक्रिया पर गाइडलाइन उपलब्ध है.
  • यह ऐप हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है, जिससे स्थानीय किसानों को किसी भाषा संबंधी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

2. मेघदूत ऐप (Meghdoot App)

खेती-किसानी में मौसम की जानकारी का बहुत बड़ा रोल होता है. मेघदूत ऐप को इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यह भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), IITM और ICAR की संयुक्त पहल है. 

यह ऐप किसानों को इन बातों में मदद करता है – 

  • हर मंगलवार और शुक्रवार को किसानों को उनके जिले के अनुसार फसल और पशुपालन सलाह दी जाती है.
  • इसमें पिछले 5 दिनों का मौसम डेटा और अगले 5 दिन का पूर्वानुमान दिया जाता है – जैसे बारिश, तापमान, हवा की दिशा आदि.
  • किसानों को सलाह मिलती है कि कब बुवाई करें, कब सिंचाई करें, कौन सा कीटनाशक या उर्वरक उपयोग करें आदि.
  • ऐप हिंदी के साथ-साथ स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध है, जिससे किसानों को उपयोग में आसानी होती है.

यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

3. प्रधानमंत्री बीमा योजना ऐप (PMFBY App)

खेती के दौरान प्राकृतिक आपदाओं या अन्य कारणों से फसल खराब हो जाना एक आम समस्या है. ऐसे में सरकार द्वारा दी जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है. इस योजना से जुड़ने और फसल का बीमा कराने के लिए दो ऐप्स उपलब्ध हैं – 

  • फसल बीमा ऐप – इसकी मदद से किसान सीधे ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और रबी-खरीफ दोनों फसलों का बीमा ले सकते हैं.
  • PMFBY AIDE ऐप – यह ऐप नामांकन की प्रक्रिया को और आसान बनाता है और डिजिटल सुविधा के जरिये किसानों को बीमा से जोड़ता है.

इन ऐप का उपयोग करने के लिए किसान www.pmfby.gov.in वेबसाइट पर जाकर Whatsapp Chatbot को स्कैन कर सकते हैं या सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

English Summary: top 3 agriculture mobile apps every farmer for crop weather insurance 2025 Published on: 18 April 2025, 11:44 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News