1. Home
  2. ख़बरें

Raj Kisan Suvidha App: एक क्लिक पर मिल रही सभी जानकारी, लाखों किसानों ने किया रजिस्ट्रेशन

राजस्थान सरकार की मदद के चलते प्रदेश के किसानों को ’राज किसान सुविधाएं ऐप’ (Raj Kisan Facilities App) के माध्यम से सभी तरह की जानकारी चाहे वह खेती से संबंधित हो या फिर सरकारी योजना से सभी सूचना एक क्लिक में उपलब्ध हो रही हैं.

लोकेश निरवाल
इस कृषि ऐप से किसानों के सभी काम होंगे आसान
इस कृषि ऐप से किसानों के सभी काम होंगे आसान

राजस्थान सरकार हमेशा से ही राज्य के किसानों के लिए हितैषी रहती है. इसी कड़ी में सरकार आए दिन कुछ न कुछ नया करती रहती है. चाहे व आम जनता के लिए हो या फिर किसान भाइयों के लिए हो हमेशा इनके साथ खड़ी रहकर कार्य करती रहती है. 

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संचालित कृषि क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उन्नत सुविधाओं की जानकारी किसानों तक आसानी से पहुंचाने के लिए कृषि विभाग ने अनूठी पहल कर ’राज किसान सुविधाएं ऐप’ (Raj Kisan Facilities App) विकसित किया है.

2 लाख से अधिक किसान रजिस्ट्रेशन

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान मिलेट्स कॉन्क्लेव-2023 (Rajasthan Millets Conclave-2023) में राज किसान सुविधा एप लॉन्च किया था. इस ऐप में महज दो महीने में ही 2 लाख 89 हजार से अधिक किसान रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं का लाभ एवं नवीनतम जानकारी समय पर पा रहे हैं.

इस एक सरकारी ऐप में मिलेगी सभी सुविधाएं

राज किसान सुविधाएं ऐप से किसानों को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं कृषि विपणन (Animal Husbandry and Agricultural Marketing) से संबंधित योजनाओं की संपूर्ण जानकारी घर बैठे मिलेगी.

किसान कुछ ही मिनटों में सरकारी योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन (Online Application in Government Schemes) भी कर सकती है. ऐप से समय की बचत एवं आवेदन की प्रक्रिया सरल होगी. क्योकि अक्सर देखा गया है कि किसान सरकारी योजना का लाभ (Benefits of Government Scheme) पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में अपना काफी समय बर्बाद करना होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

फसल बीमा योजना (Crop Insurance Policy) के अंतर्गत ओलावृष्टि-अतिवृष्टि जैसी आपदा से नुकसान होने पर फसल खराब की सूचना या शिकायत घर बैठे आसानी से दर्ज होगी. 

ये भी पढ़ें: अन्न की बर्बादी पर लगेगा ब्रेक, सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान

इसके अलावा किसानों को कृषि योजनाओं, मौसम अपडेट (Weather Update), खाद, बीज, कीटनाशक और उर्वरक विक्रेताओं की सूची, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), गोदामों की सूची, उन्नत कृषि कार्यों की वीडियो व विधियां, राज्य में कृषि और खाद्य उत्पाद निर्यातकों की सभी सूची वो भी मोबाइल नंबर सहित इसी ऐप में उपलब्ध होगी.

English Summary: Raj Kisan Suvidha App: All the information is available on one click, lakhs of farmers have registered Published on: 01 June 2023, 04:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News