1. Home
  2. ख़बरें

Free Bijli: अब मिलेगी फ्री बिजली की सुविधा, कई तरह के शुल्क होंगे माफ

राजस्थान सरकार के फैसले के बाद से किसानों व आम लोगों को फ्री बिजली की सुविधा प्राप्त होगी. इसके लिए सरकार ने कुछ दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

लोकेश निरवाल
अब मिलेगी फ्री बिजली
अब मिलेगी फ्री बिजली

राजस्थान में इस साल के आखिरी तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सरकार के द्वारा राज्य में हर दिन कुछ न कुछ नया प्लान या फिर स्कीम के तहत मदद की जा रही है. बीते कुछ दिनों पहले राजस्थान सरकार ने किसानों की भलाई के लिए प्रमुख फसलों के प्रमाणित किस्मों की अच्छी बीज मिनिकिट निःशुल्क वितरित (Seed Minikit distributed Free of Cost) देने का ऐलान किया था और फिर किसान को ’राज किसान सुविधाएं ऐप’ (Raj Kisan Facilities App) की खासियत के बारे में जागरूक किया था.

ताकि वह इससे जुड़कर अपनी परेशानियों को हल कर सके. इसी कड़ी में सरकार ने आम जनता को इस महंगाई के दौर में राहत पहुंचाने के लिए एक और पहल की शुरूआत की है जिसमें किसानों सहित प्रदेश के आम नागरिकों को करीब 100 यूनिट बिजली फ्री की सुविधा (100 Units Free Electricity Facility) प्राप्त होगी.

100 यूनिट बिजली फ्री सुविधा (100 Units Electricity Free Facility)

सरकार के द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, अब से प्रदेश में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य (Zero Electricity Bill) होगा. उन्हें इससे पहले का किसी भी तरह का कोई बिजली बिल नहीं देना होगा.

इसके अलावा 100 यूनिट प्रति माह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री की सुविधा (Free Electricity Facility) प्राप्त होगी. सरल भाषा में कहा जाए तो अब से कितना भी बिजली बिल (Electricity Bill) क्यों न आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क आपको नहीं देना होगा.

साथ ही 200 यूनिट हर महीने तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज (Fixed Charges, Fuel Surcharge) और अन्य शुल्क भी माफ किए जाएंगे जिसका पूरा भुगतान राज्य सरकार करेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बात की सूचना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार के दिन दी थी. इस संदर्भ में उन्होंने ट्विटर पर भी इसकी सूचना दी. ताकि लोगों को इस सुविधा से अवगत हो सके और इसका सही तरीके से लाभ उठा सके.

अन्य राज्यों में भी मिल रही फ्री बिजली

आप सोच रहे होंगे कि क्या सिर्फ राजस्थान में ही नागरिकों को फ्री बिजली की सुविधा सरकार दे रही है. लेकिन ऐसा नहीं अन्य राज्य की सरकार भी अपने-अपने स्तर पर फ्री बिजली की सुविधा उपलब्ध करवा रही है.

ये भी पढ़ें: अन्न की बर्बादी पर लगेगा ब्रेक, सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान

जैसे कि- कर्नाटक में 200 यूनिट तक बिजली फ्री है, छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए 400 यूनिट तक बिजली फ्री और वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती है. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी ठीक इसी तरह से बिजली यूनिट पर सब्सिडी व फ्री मिलती है.

English Summary: Free Bijli: Now free electricity facility will be available, many types of charges will be waived Published on: 02 June 2023, 12:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News