1. Home
  2. विविध

Navratri Diet Plan: नवरात्रि व्रत के खानें में इन हेल्दी फूड को करें शामिल, सेहत हो जायेगी तंदरुस्त

अगर आप भी इस साल नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है, क्योंकि इस लेख में हम आपको नवरात्रि व्रत के दौरान खानें वाले कुछ हेल्दी फूड के बारे में बताने जा रहे हैं.

अनामिका प्रीतम
Navratri Diet Plan
Navratri Diet Plan

नवरात्रि का त्योहार शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस साल की नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होने जा रही है. ऐसे में लोग इस दौरान अपनी अपनी-अपनी श्रद्धा के मुताबिक,उपवास रखते हैं, कोई पूरे दिन सिर्फ पानी या जूस पीकर व्रत करता है तो कोई एक टाइम बस खाना खाकर.

ऐसे में आप अपने व्रत को अच्छे से संपन्न कर पाएं. इसके लिए आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि उपवास के दौरान आप एक हेल्दी डाइट लें, ताकि आपको कमजोरी न लगे और आप दिन भर एनर्जेटिक रहे. तो चलिए जानते हैं कि व्रत के दौरान क्या खाना चाहिए...

नवरात्रि के दौरान खाएं ये-

नवरात्रि के व्रत में एकदम से हैवी खाने की बजाए थोड़ी-थोड़ी देर बाद फलजूस और दूध लेते रहें.

इस दौरान भरपूर पानी भी पीयेताकि डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं हो.

व्रत के दौरान पानी से भरपूर फल जैसे खरबूजा और तरबूज को व्रत में खाएं.

आप इस दौरान पानी की जगह नारियल पानीदहीखीराककड़ीमीठी लस्सीजूस आदि पी सकते हैं.

व्रत के दौरान बॉडी में एनर्जी बनाएं रखने के लिए दहीमखानाचिवड़ा मिक्सचरउबला आलू और शकरकंद को डाइट में शामिल कर लें.

व्रत के दौरान हाई कार्बोहाइड्रेट और लो-फैट मखाना भी आपको दिनभर एनर्जी देने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें: इंसुलिन पौधे की पत्तियों के सेवन से डायबिटीज को कहें बाय बाय

आप व्रत के दौरान शकरकंद की सब्जीहलवा या सलाद बनाकर डाइट में खा सकते हैं.

इस दौरान लौकी का सेवन भी फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में पानी होता है.

इस दौरान ज्यादा लोग साबूदाना और सिंघाड़े के आटे को खाने में इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि इसमें प्रोटीनकैल्शियममैग्नीशियम जैसे कई तत्व मौजूद होते हैं.

व्रत के दौरान आप मुट्ठीभर ड्राई फ्रूट्स जरूर खाएं. यह आपको दिनभर तरोताजा और एनर्जेटिक रखेगा.

English Summary: Navratri Diet Plan: Include these healthy foods in the food of Navratri fasting, health will be healthy Published on: 22 September 2022, 06:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News