1. Home
  2. विविध

Biological Pesticides: भारत में शताब्दियों से हो रहा है जैविक कीटनाशकों का प्रयोग, कई फसल रोगों पर रहता है पूरा नियंत्रण

हम अपनी फसलों को शुरू से लेकर काटने तक उनको सुरक्षित रखने के लिए कई प्रयास करते रहते हैं जिससे हमको उनसे अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके. लेकिन कई बार फिर भी कीटों के कारण फसल खराब होने का डर बना रहता है.

प्रबोध अवस्थी
Organic fertilizers are useful for farms
Organic fertilizers are useful for farms

कीटों के प्रबंधन के लिए हमको कीटनाशकों का उपयोग करना होता है. लेकिन रासायनिक कीटनाशकों से कई बार फसलों के ख़राब होने का डर भी बना रहता है. इसी कारण हम जैविक कीटनाशकों का प्रयोग हम अपनी फसलों के संरक्षण के लिए करते हैं. जैविक कीटनाशक या जैविक खेती से तात्पर्य पौधें और फसलों को संरक्षित रखने और कीटों और कीटाणुओं के प्रभावी नियंत्रण के लिए पौधों, जीवाणु और अन्य जैविक संयंत्रों का उपयोग करना है. जैविक कीटनाशकों के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं:

यह भी पढ़ें- गौ-मूत्र और औषधीय पत्तियों से बन रहा है जैविक कीटनाशक

There is no disease in the crops due to the use of organic fertilizers
There is no disease in the crops due to the use of organic fertilizers

नीम की पत्ती का रस 

वैसे तो नीम पूरी तरह से ही हमारे लिए लाभदायक है. लेकिन इसका फसलों में भी उपयोग किया जाता है. नीम पत्ती से बनाए गए कीटनाशक को कीटाणुओं के विरुद्ध जैविक कीटनाशक के रूप में प्रयोग किया जाता है. नीम पत्ती एक्सट्रैक्ट नीम के पत्तों की उच्च कोंसेन्ट्रेशन होती है और कीटाणुओं को नष्ट करने में मदद करती है.

यह भी देखें- घर में नीम से जैविक कीटनाशक बनाने की विधि

बैक्टीरियल प्रोडक्ट्स

जैविक कीटनाशक के रूप में खेती में बैक्टीरियल प्रोडक्ट्स भी प्रयोग किए जाते हैं. ये बैक्टीरिया की जीवितता को प्रभावित करते हैं और कीटाणुओं के विकास को रोकने का प्रयास करते हैं.

Farmers will get big savings by using organic fertilizers
Farmers will get big savings by using organic fertilizers

फंगल प्रोडक्ट्स

जैविक कीटनाशकों में फंगल प्रोडक्ट्स भी शामिल होते हैं. इन प्रोडक्ट्स में फंगस या उनके उत्पाद का प्रयोग किया जाता है, जो कीटाणुओं के विकास और प्रगति को रोकते हैं.

जैविक प्रतिरक्षा पदार्थ

जैविक कीटनाशकों में जैविक प्रतिरक्षा पदार्थों का उपयोग भी होता है. ये पदार्थ पौधों को कीटाणुओं के प्रतिक्रियाशीलता से सुरक्षा प्रदान करते हैं. 

यह भी जानें- आर्गेनिक खेती के लिए जैविक कीटनाशक ऐसे करें तैयार, सारी सामग्रियां घर पर ही मिल जाएंगी

भारत आज से नहीं बल्कि शताब्दियों से जैविक कीटनाशकों के प्रयोग के आधार पर ही फसलों को संरक्षित करता रहा है. जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करने से फसलों को कीटों से होने वाले नुकसान से कई गुना तक बचाया जा सकता है.

साथ ही इनके प्रयोग से फसलों को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचती है. जैविक कीटनाशकों से आप फसलों को सही तरीके से रोगों से मुक्त रख पाते हैं. 

English Summary: Biological pesticides are being used in India for centuries, they control many crop diseases Published on: 13 June 2023, 05:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News