1. Home
  2. विविध

BAJRA: सिर्फ एक अनाज से कर सकते हैं कई तरह के बिजनेस, इन ख़ास उत्पादों से करें शुरुआत

हम अक्सर बिजनेस करने के लिए नए-नए तरीकों को सर्च करते रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप सिर्फ एक उत्पाद को भी अपनाकर एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

प्रबोध अवस्थी
Start your own business with millet
Start your own business with millet

हमारे शरीर के लिए क्या लाभदायक है ये तो हम सभी जानते ही हैं लेकिन अगर इसी फायदे को थोड़ा और स्वादिष्ट बना दिया जाये तो हम आज के समय में बहुत ही अच्छा कमाई का साधन बना सकते हैं. तो आज हम एक ऐसे ही अनाज के बने पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे बने उत्पादों को आज हम अपनी सेहत के लिए तो चुनते ही हैं साथ ही भारत सरकार भी इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट कर रही है.

बाजरा, जो स्वाद और सेहत दोनों का रखे ख्याल

बाजरे में बहुत से पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. जिन्हें हम सभी खाना पसंद करते हैं. इसके प्रमुख पोषक तत्वों में कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, मिनरल्स आदि होते हैं. यह सभी पोषक तत्व हमारे शरीर को बहुत से रोगों से सुरक्षित रखते हैं. अगर हम इनके बने पकवान को बाज़ार में बेचते हैं. तो यह एक अच्छी और पसंदीदा पकवान की तरह आपके बिजनेस को आगे ले जाने में सहायक होगी.

Many types of business can be made from millet
Many types of business can be made from millet

इन पकवानों के साथ शुरू करें बिजनेस

बाजरा एक ऐसा अनाज है जिसकी सहायता से हम एक छोटा सा बिज़नेस जरूर शुरू कर सकते हैं. आइये तो सबसे पहले तो यह जान लें कि हम बाजारे से किन-किन चीजों को बना सकते हैं. 

बाजरे की खीर: बाजरे की खीर मीठी और स्वादिष्ट डेसर्ट है, जिसे दूध, चीनी, खोपरा और बाजरे के दानों से बनाया जाता है.

बाजरे की पिन्नी: बाजरे की पिन्नी एक प्रमुख पंजाबी मिठाई है जिसे गुड़, घी, नट्स और बाजरे के आटे से बनाया जाता है.

बाजरे का आटा: बाजरे को पीसकर आटा बनाया जा सकता है, जिससे रोटी, रोटले या दूसरे व्यंजन बनाए जा सकते हैं. आप इसे बाज़ार में बिक्री के लिए भी ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सिर्फ 5 से 6 हजार रुपए में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

बाजरे के लड्डू: बाजरे के लड्डू मीठे, पोषक तत्वों से भरपूर और पारंपरिक मिठाई हैं, जो बाजरे के आटे, गुड़, घी, और नट्स से बनाए जाते हैं.

बाजरे के दानों का पानी/शरबत: बाजरे के दानों से बना पानी पोषण से भरपूर होता है और गर्मियों में ठंडाई या शरबत के रूप में सेवन किया जाता है.

अच्छे बिजनेस के लिए करें पूरी तैयारी

आपको एक इससे जुड़े बिजनेस को शुरू करने से पहले पूरी तैयारी करनी होगी जिसके बाद ही आपको इसमें आगे बढ़ना होता है. तैयारी के लिए आपको पहले बाजरा कहां से आएगा और कितना आएगा. साथ ही आपको अपने उत्पाद का एक ख़ास नाम देना होगा जो लोगों के बीच पहचान बनने के बाद याद रखा जा सके.

यह भी देखें- कम पूंजी निवेश वाले 20 कृषि बिजनेस आईडिया, जो हर महीने देंगे लाखों रुपए की कमाई

अगर आप भी खाने पीने से जुड़े व्यवसायों से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए यह और भी बेहतरीन हो सकता है. इतना ही नहीं आप बाजरे का आटा बना कर उसकी पैकिंग कर के खुदरा या थोक बाज़ार में बेच सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप इन पकवानों को अपने ऑनलाइन पोर्टल या किसी दूसरे बेहतरीन पोर्टल पर भी बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

English Summary: Bajra Many types of business can be done with just one grain, start with these special products Published on: 22 June 2023, 04:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News