1. Home
  2. ख़बरें

तुअर की फसलों में कीट व रोग का प्रकोप, अपनाएं वैज्ञानिकों की ये सलाह

महाराष्ट्र में इन दिनों बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे में किसान को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले भारी बारिश से खरीफ फसलें प्रभावित हुई थीं और अब रबी सीजन में बारिश की वजह से फसलें खराब हो रही हैं.

स्वाति राव
Agricullture
Agricullture

महाराष्ट्र में इन दिनों बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे में  किसान को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले भारी बारिश से खरीफ फसलें प्रभावित हुई थीं और अब रबी सीजन में बारिश की वजह से फसलें खराब हो रही हैं.

भारी बारिश की वजह से सभी जगह उमस जैसा वातावरण है, जिसकी वजह से अकोला जिले में भी चना समेत तुअर की फसलें (Tur Crop ) बर्बाद हो रही हैं.

उमस और बदलते मौसम की वजह से फसलों में कीटों का अधिक प्रभाव (More Pest Effect) दिख रहा है. इसके साथ ही फसलों पर इल्लियों का संक्रमण (Caterpillar Infection) बढ़ता जा रहा है. इस कारण किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हो गए हैं. इसके अलावा बेमौसम बारिश की वजह से बागवानी को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.

कृषि विभाग ने दी सलाह (Agriculture Department Advised)

किसानों की इन्हीं समस्याओं को लेकर कृषि विभाग (Agriculture Department ) के वैज्ञानिक ने सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जब फसलों में कीटों का प्रकोप हो, तो किसान भाई जल्दी ही फसलों पर प्रोफ्रेनोफॉस या विचनॉलफॉस का रसायनिक घोल (Profenofos or Vichnolfos) 20 मिली लीटर की मात्रा को 10 लीटर पानी में मिलाएं. इसके बाद घोल तैयार का छिड़काव कर दें. इसके अलावा इमामेक्टिन बेंझोएट 4 ग्राम को 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं. वहीँ अगर फसलों पर कोहरे का असर हो रहा है, तो इसके बचाव के लिए कार्बेडाझिम 25 ग्राम को  10 लीटर पानी में मिलाकर फव्वारा मार सकते हैं.

इस खबर को भी पढ़ें - मक्के में लगने वाले प्रमुख कीट तथा उनके रोकथाम के उपाय

उत्पादन में हो सकता है नुकसान (Insects Can Cause Damage To The Production Of Crops)

कीटों से प्रभावित फसलों के नुकसान से परेशान किसानों का कहना है कि इस समय रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके साथ ही कभी धूप तो कभी बारिश का मौसम हो रहा है, इसलिए फसलों पर कीट व रोग का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में तुअर की फसल का उत्पादन क्षमता घट सकती है.

English Summary: unseasonal rains causing damage to tur crops, scientists advised Published on: 30 November 2021, 02:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News