1. Home
  2. ख़बरें

Diwali Tractor Offer: सोनालिका कंपनी का दिवाली धमाका ऑफर, ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगा सोना-चांदी, पढ़ें पूरी डिटेल

Tractor Offer 2023: अगर आप हाल फिलहाल में सोनालिका का ट्रैक्टर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो दिवाली से पहले ही सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर खरीद लें. क्योंकि इस कंपनी के द्वारा किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर करीब 5 ग्राम सोना का सिक्का और 50 ग्राम या फिर 25 ग्राम चांदी का सिक्का दिया जाएगा.

लोकेश निरवाल
Diwali Offer: ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगा सोना-चांदी! (Image Source: Pinterest)
Diwali Offer: ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगा सोना-चांदी! (Image Source: Pinterest)

Diwali Tractor Offer: नवंबर महीने में ट्रैक्टर खरीदना का अगर आपका प्लान है, तो सोनालिका कंपनी आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आई है. दरअसल, ट्रैक्टर निर्माता सोनालिका कंपनी/ Tractor Manufacturer Sonalika Company ने दिवाली के मौके पर ट्रैक्टर खरीदने वालों को सोना और चांदी जीतने का सुनहरा अवसर दिया है. जिसमें देश के किसानों को सोनालिका ट्रैक्टर/ Sonalika Tractor खरीदने के लिए करीब 5 ग्राम सोना का सिक्का और 50 ग्राम या फिर 25 ग्राम चांदी का सिक्का दिया जाएगा. बता दें कि सोना-चांदी के सिक्का/Gold and Silver Coins का यह ऑफर किसानों को लकी ड्रा/ Lucky Draw के माध्यम से उपलब्ध होंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी की तरफ से यह ऑफर एक नवंबर से लेकर 19 नवंबर, 2023 के बीच खरीदने वाले ट्रैक्टर पर है. ऐसे में आइए सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी/ Sonalika Tractor Company के इस खास ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं-

सोनालिका कंपनी का सोना-चांदी ऑफर/ Sonalika Company's Gold and Silver Offer

ट्रैक्टर निर्माता सोनालिका कंपनी के द्वारा सोना-चांदी के सिक्के का ऑफर/Gold and Silver Coin Offer कुछ ही किसानों को दिया जाएगा. इस ऑफर के लिए कंपनी के द्वारा सात किसानों का ही चयन किया जाएगा, जिन्होंने एक नवंबर से लेकर 19 नवंबर के दौरान सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर खरीदे हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी की इस स्कीम में किसानों के नाम की घोषणा अलग-अलग डीलरशिप के माध्यम से विभिन्न तारीखों पर किया जाएगा.

सोना-चांदी का सिक्का ऐसे मिलेगा

सोनालिका कंपनी के सोना-चांदी ऑफर किसानों को कुछ इस तरह से मिलेगा. पहले लकी विनर/ Lucky Winner को 5 ग्राम सोने का सिक्का, दूसरे लकी विनर को 50 ग्राम चांदी का सिक्का, तीसरे लकी विनर को 25 ग्राम का चांदी का सिक्का और बाकी बचे चार किसानों को 10-10 ग्राम का चांदी का सिक्का दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इस मशीन से फसल उत्पादकता में होगी बढ़ोतरी, जानें फीचर्स और कीमत

इसके अलावा इस ऑफर के माध्यम से कई किसानों को LED टीवी, मोबाइल फोन, मिक्सर ग्राइंडर और डिनर सेट भी गिफ्ट में मिलने की संभावना है. सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी के इस बेहतरीन ऑफर से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी किसान अपने नजदीकी सोनालिका ट्रैक्टर के डीलरशिप से प्राप्त कर सकते हैं.

English Summary: tractor manufacturer sonalika company diwali tractor offer 2023 get gold and silver on buying tractor Published on: 04 November 2023, 03:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News