1. Home
  2. मशीनरी

Sonalika Tractor: सोनालिका ने लॉन्च की पांच नई ट्रैक्टरों की सीरीज, जानें नाम और फीचर्स

Sonalika launch new five tractor: देश की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सोनालिका हमेशा किसानों की जरूरतों को देखते हुए नई तकनीक के उपकरणों को लॉन्च करती रहती है. ऐसे में बीते दिनों सोनालिका ट्रैक्टर लिमिटेड कंपनी ने 5 नई सीरीज के ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं. इन ट्रैक्टरों में एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी शामिल है. तो क्या है इन ट्रैक्टर्स के फीचर्स आइए जानते हैं—

वर्तिका चंद्रा
Sonalika new tractor
Sonalika new tractor

किसानों को खेती करने में आसानी हो सके इसके लिए सोनालिका कंपनी नई तकनीक और आधुनिक उपकरणों को लॉन्च करती रहती है. यह कंपनी किसानों के लिए आधुनिक तकनीक वाले ट्रैक्टरों का निर्माण करती है. इसके ट्रैक्टर काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं. इसलिए इन ट्रैक्टरों की मांग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रहती है. ऐसे में किसानों की जरूरतों को देखते हुए सोनालिका ट्रैक्टर लिमिटेड कंपनी ने ट्रैक्टर की 5 नई सीरीज लॉन्च की है. इन ट्रैक्टरों की सीरीज एन, सी, एस, एसवी और एच है. इन ट्रैक्टरों ने ग्लोबल मार्केट में धूम मचा रखी है. लॉन्च किए गए इन ट्रैक्टरों में कॉम्पैक्ट डिजाइन और एडवांस इमिशन कंट्रोल सिस्टम है.

वहीं इनमें से एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को भी शामिल किया गया है. जोकि आरामदायक सीट के साथ मजबूत इंजन और फुल चार्जिंग के बाद 7 से 6 घंटे तक काम करने में सक्षम है.

Sonalika ने लॉन्च किया 5 नया ट्रैक्टर सीरीज

सोनालिका एन 90 ट्रैक्टर

सोनालिका एन 90 ट्रैक्टर का इंजन 4087 CC और शक्ति 90 HP तक जेनरेट करता है. इसके साथ ही 375 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर को अंगूर के बागानों और बगीचों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

सोनालिका सी 48 ट्रैक्टर

सी 48 ट्रैक्टर का इंजन 2190CC और 46 HP की पावर को जेनरेट करता है. इसके साथ वी इंजन का उपयोग किया गया है जो स्थायित्व और सहज प्रदर्शन पर केंद्रित है.

 

सोनालिका एस 110 ट्रैक्टर

एस 110 के इस ट्रैक्टर का इंजन 4000 CC और 16HP-125HP की पावर को जेनरेट करता है. फ्यूल टैंक की क्षमता 100 लीटर है. इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल कठिन कृषि कार्य के लिए किया जा सकता है.

सोनालिका सोलिस एसवी 26 ट्रैक्टर

सोलिस एसवी 26 के इस ट्रैक्टर का बैटरी पैक 17 किलोवॉट है. फुल चार्ज होने के बाद 6 से 7 घंटे लगातार काम कर सकता है. इसको पर्यावरण के अनुकूल विकसित किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है. इसका उत्सर्जन शून्य है.

 

सोनालिका एच 26 ट्रैक्टर

एच 26 के इस ट्रैक्टर का इंजन 936 CC और  26 हार्स पावर का है. इसके साथ ही 76 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है.

इसे भी पढे़- सोनालिका ने लांच किया भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर टाइगर, जानिए कीमत और फीचर

ट्रैक्टरों की इन सीरीजों के अलग-अलग कार्य

  • एन सीरीज- अंगूर के बाग और बगीचों के लिए आदर्श मानी गई है.
  • सी सीरीज- स्टेज V इंजन द्वारा संचालित होती है.
  • एस सीरीज- 16HP से 125HP, खेती से लेकर अन्य कामों के लिए उपयोगी माना गया है.
  • एसवी सीरीज- फास्ट चार्जर का उपयोग करके 3-3.5 घंटे में 0-100% और नियमित चार्जर का उपयोग करके 8 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.
English Summary: Sonalika launch new five tractor Sonalika new tractor series Sonalika electric tractor name and special features Published on: 17 October 2023, 06:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am वर्तिका चंद्रा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News