1. Home
  2. मशीनरी

Best Mahindra Tractors: 7 लाख से कम कीमत में महिंद्रा के टॉप -5 ट्रैक्टर, जानें फीचर्स और वजन उठाने की क्षमता

कृषि कार्यों को करने के लिए ट्रैक्टर अब बुनियादी उपकरण हो चुका है. इसके लिए देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां आधुनिक तकनीक के उपकरणों व ट्रैक्टरों का निर्माण करती हैं. इनमें से एक महिंद्रा कंपनी है जिसके टैक्टरों से किसानों को कम मेहनत लगता है. तो आइये जानते है महिंद्रा ट्रैक्टर के उन टॉप पांच मॉडलों के बारे में जिनकी भारत में कीमत 7 लाख रुपये से भी कम है--

वर्तिका चंद्रा
Mahindra tractor
Mahindra tractor

महिंद्रा एंड महिंद्रा दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है. महिंद्रा, एडवांस्ड फीचर्स और अत्याधुनिक तकनीक वाले ट्रैक्टरों के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही समय-समय पर विशेष फीचर्स के ट्रैक्टर भी लॉन्च करता रहता है. ये मजबूत और टिकाऊ होते हैं. इसके लिए महिंद्रा ट्रैक्टरों की मांग देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में रहती है. इनके ट्रैक्टर कृषि कार्य को सुगम बनाते हैं. ऐसे में हम आपको महिंद्रा के उन पांच टॉप मॉडलों का जिक्र कर रहे हैं, जिनकी भारत में कीमत 7 लाख रुपये से भी कम है. ट्रैक्टरों के इन टॉप पांच मॉडलों में महिंद्रा 275 डीआई टीयू, महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस, महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस, महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस और महिंद्रा 475 डीआई शामिल है. इन ट्रैक्टरों को खेतों के विभिन्न आकारों और फसलों के अनुरूप खेती के कामों के लिए डिजाइन किया गया है.

वहीं अगर हम इन ट्रैक्टरों की कीमत की बात करें तो चाहे छोटे हो या बड़े किसान हो दोनों की पंसद महिंद्रा ट्रैक्टर होती है क्योंकि ये किसान के बजट और जरूरतों के अनुसार मिल जाते हैं.

महिंद्रा ट्रैक्टर के ये टॉप पांच मॉडल के जानें फीचर्स-

 

1.महिंद्रा 275 डीआई टीयू (Mahindra 275 DI TU)

यह ट्रैक्टर अपनी सरल डिज़ाइन के लिए प्रभावी माना जाता है. महिंद्रा 275 डीआई टीयू ट्रैक्टर में 3-सिलेंडर 2048 सीसी इंजन है जो 39 एचपी की रेटेड इंजन शक्ति पैदा करता है. इसका इंजन-रेटेड वेग 2100 RPM है। ये 97.53 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. यह 1200 किलोग्राम का भार उठाने में सक्षम है. 275 डीआई टीयू को एर्गोनॉमिक्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस ट्रैक्टर की कीमत 5.75 लाख से 5.95 लाख हैं. इसे किसान कम किश्तों में भी खरीद सकते हैं.

2.महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस (Mahindra 575 DI XP Plus)

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस के इस ट्रैक्टर में स्टीयरिंग टाइप डुअल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग/ मैनुअल स्टीयरिंग है, जिससे ट्रैक्टर आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. ट्रैक्टर के तेल में डूबे हुए मल्टी-डिस्क ब्रेक लगे हुए है, अच्छी पकड़ और कम फिसलन में देता है. इस ट्रैक्टर को खास कर ईधन की कम खपत हो इसके लिए डिज़ाइन किया गया है. इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 65 लीटर है. इस ट्रैक्टर की कीमत जो 6.90 लाख से शुरू होती है. इसका इंजन-रेटेड RPM 2000 है. इसके साथ ही यह ट्रैक्टर 1500 किलोग्राम के भार को उठाने में सक्षम है.

3.महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस (Mahindra 585 DI XP Plus)

महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में एक ट्रैप सिंगल/डुअल-क्लच है, जो गियर शिफ्टिंग को आसान बनाता है. ट्रैक्टर को जमीन पर अच्छी पकड़ प्रदान करता है. महिंद्रा ट्रैक्टर में कई प्रकार अटैचमेंट और अलग से उपकरण मिलते है जो विशिष्ट कृषि कार्यों के आवश्यक होते है.  ये ट्रैक्टर 1800 किलोग्राम का वजन उठाने की क्षमता रखता है. वहीं इसकी कीमत 7 लाख से शुरू होती है और इसके एंडवांस फीचर्स कीमत के हिसाब से बढ़ती जाती है.

 

4.महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस (Mahindra 275 DI XP Plus)

महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस एक मल्टीटास्किंग ट्रैक्टर है. यह विभिन्न कृषि कार्यों को करने में जैसे जुताई, बीज बोना आदि कार्यों के उद्देश्य से इसे डिजाइन किया गया है. इससे यह ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है.  महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस का माइलेज हर क्षेत्र में किफायती है. यह हल, रोटावेटर, प्लांटर, कल्टीवेटर और कई अन्य उपकरणों को आसानी से संभालता है. यह ट्रैक्टर 1500 किलोग्राम के अलग-अलग भार और उपकरण उठाने में सक्षम है. इस ट्रैक्टर की कीमत 5.65 लाख रुपये से 5.90 लाख तक है.

इसे भी पढ़ें- महिंद्रा किसान महोत्सव में नया ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं, जानिए क्या?

5.महिंद्रा 475 डीआई (Mahindra 475 DI)

महिंद्रा ट्रैक्टर 475 DI में 4-सिलेंडर, 2730 CC इंजन है, जो 42 HP पावर जेनरेट करता है. यह ट्रैक्टर के इंजन को 1900 RPM के वेग से घुमता है, जिससे 116.09 एनएम का टॉर्क उत्पन्न होता है. महिंद्रा 475 डीआई की कीमत 6,45,000 रुपये से शुरू होती है और 6,75,000 तक जाती है. यह ट्रैक्टर वाटर-कूल्ड इंजन रिमोट-फ्रेंडली है.

English Summary: Mahindra tractor top 5 models under 7 lac in india Know the features and weight lifting capacity of these tractors Published on: 18 October 2023, 07:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am वर्तिका चंद्रा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News