1. Home
  2. ख़बरें

टाटा की Tata Tigor सेडान कार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6 लाख में मिल रही यह कार

देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में Tata Tigor सेडान शामिल हुई. इस लेख में जानें इसके फीचर्स और कीमत के बारे में...

लोकेश निरवाल
टाटा की Tata Tigor सेडान
टाटा की Tata Tigor सेडान

भारतीय बाजार में भले ही आज कई महंगी और डिजाइनर गाड़ियों ने कई कारों की बिक्री को खत्म कर दिया है, लेकिन देखा जाए तो आज के समय में भी लोग सस्ती और कॉम्पैक्ट सेडान की सेल्स को अभी भी बेहद पसंद करते है.

एक रिपोर्ट से पता चला है कि मारुति सुजुकी सेडान मॉडल (Maruti Suzuki Sedan Models) की बिक्री के मामले से नंबर वन कंपनी है. हालांकि यह भी पता चला है कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) की एक गाड़ी ने कई कंपनियों के लिए मुश्किल पैदा कर दी हैं. इस गाड़ी का नाम टाटा मोटर्स की सेडान है, जिसकी बिक्री ने कई गाड़ियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

इस साल सबसे अधिक बिकी यह कारें

देशभर में जुलाई महीने में मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी रही है. इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा की Tata Tigor सेडान रही है और फिर तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर Hyundai Aura, Honda City, Honda Amaze सेडान का स्थान मौजूद रहा है.

  • जुलाई माह में Tata Tigor सेडान की बिक्री- 5,433 यूनिट्स

  • मारुति सुजुकी डिजायर की बिक्री -13,747 यूनिट्स

  • Hyundai Aura की बिक्री- 4,018 यूनिट्स

  • Honda City की बिक्री-3,149 यूनिट्स

  • Honda Amaze सेडान की बिक्री-2,767 यूनिट्स

 Tata Tigor सेडान के फीचर्स (Features of Tata Tigor Sedan)

  • टाटा की इस कार में1199CC का बेहतरीन इंजन दिया गया है और साथ ही इसमें सुरक्षा के लिए 4 स्टार यानी ग्लोबल एनकैप भी मौजूद है.

  • इसके अलावा इस कार में पेट्रोलCNG और इलेक्ट्रिक तीनों ऑप्शन की सुविधा उपलब्ध है.

  • इस कार में1.2 लीटर का तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन (86PS/113Nm) की क्षमता के साथ दिए गए हैं.

  • Tata Tigor सेडान में ट्रैस्मिशन के लिए मैनुअल और स्वचालित (एएमटी) भी दिए गए हैं.

  • लोगों की सुविधा के अनुसार इसमें बैठने की क्षमता के लिए 5 सीटर दी गई है.

टाटा टिगोर की कीमत (Tata Tigor price)

टाटा की Tata Tigor  आम लोगों के लिए बेहद किफायती है. भारतीय बाजार में टाटा टिगोर की कीमत (Tata Tigor price) लगभग 6 लाख रुपए से लेकर 8.59 लाख रुपए तक है.

English Summary: Tata's Tata Tigor sedan car broke all the records, this car is available for 6 lakhs Published on: 27 August 2022, 02:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News