1. Home
  2. ख़बरें

Tata की नई CNG कार हुई लॉन्च, मिलगा सीएनजी, इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल का ऑप्शन

टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए एक नए वेरिएंट को बाजार में उतारा है, जिसमें लोगों को तीनों ऑप्शन दिए जा रहे हैं...

लोकेश निरवाल
Tigor iCNG कार
Tigor iCNG कार

देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से परेशान होकर आम जनता अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से बढ़ रही है. इसी क्रम में कंपनी भी अपने ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से उत्पादों को तैयार कर रही है.

भारतीय बाजार में ऐसी कई कंपनी हैं, जो बिना पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों को तैयार करती हैं. आपको बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों ने Tigor iCNG कार का नया XM वेरिएंट लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि अब तक का यह सीएनजी में सबसे सस्ता वेरिएंट (Cheapest variant in CNG) है.

Tata की नई CNG कार के फीचर्स (Features of Tata's new CNG car)

  • इस मॉडल में ग्राहकों को 1199 cc का बेहतरीन इंजन दिया गया है, जो 72.40bhp तक की पावर और 95nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है.

  • Tigor iCNG कार का सर्टिफाइड माइलेज 26.49 km/kg तक है.

  • इसके अलावा इसमें कई अन्य फीचर्स भी दिए गए है, जो इस कार को बाकी कारों से अलग बनाती है.

  •  इसमें आपको 4 स्पीकर सिस्टम, हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए जाते हैं.

  • अगर आप इस कार को खरीदते हैं, तो इसमेंआपको 4 कलर का ऑप्शन दिए जाते हैं. ओपल वाइट, डेटोना ग्रे, एरिजोना ब्लू और डीप रेड कलर.

  • इस कार की सबसे अच्छी खासियत यह है कि टाटा की इस कार में पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी तीनों ऑप्शन उपलब्ध हैं.

देश में 75 फीसदी तक खरीद रहे CNG वर्जन 

CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़े लोगों को देखते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स में सेल्स, मार्केटिंग और पर्सनल केयर के वाइस प्रेसिडेंट, राजन अंबा ने कहा कि टिगोर मॉडल हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट है.

एक रिपोर्ट से पता चला है कि देश में 75 फीसदी तक ग्राहक iCNG वेरिएंट के लिए आ रहे हैं.  आगे उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस नए प्रोडक्ट के जुड़ने से कैटेगरी और सीएनजी के क्षेत्र में कंपनी का विस्तार और भी अधिक होगा.

Tigor iCNG कार की कीमत (Tigor iCNG Car Price)

भारतीय बाजार में Tigor iCNG कार की कीमत लोगों के लिए बेहद किफायती है. कंपनी ने इस नए वेरिएंट की कीमत लगभग (Tata Tigor XM iCNG) की कीमत 7,39,900 लाख रुपये तक है.

English Summary: Tata's new CNG car launched, will get all three options CNG, Electric and Petrol-Diesel Published on: 09 August 2022, 05:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News