जब किसानों की फसल कटाई के लिए तैयार हो जाती है, तो उन्हें उम्मीद होती है कि उनकी फसलों की सरकारी खरीद अधिक कीमतों पर हो. इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा घोषित की जाने वाली एमएसपी का इतंजार होता है.
इसी कड़ी में हरियाणा सरकार की तरफ से गन्ने किसानों (Sugarcane Farmers) के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसे जानकार उनके चेहरों पर रौनक आ जाएगी.
गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी (Good News for Sugarcane Farmers)
कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा जानकारी दी गई है कि गन्ने की कीमत में 12 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है.वहीं, अब गन्ने की कीमत 362 रुपए हो गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में पंजाब में गन्ने की कीमत 310 रुपए प्रति क्विंटल थी, क्योंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने गन्ने की कीमत (Sugarcane Price) बढ़ाकर 360 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है.
इसके साथ ही हरियाणा में गन्ने की कीमत 350 रुपए प्रति क्विंटल थी, जिसे अब बढ़कर 362 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है. गन्ने की ये कीमत (Sugarcane Price) देश में सबसे अधिक है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आगे कहा कि जब पंजाब सरकार ने गन्ने की कीमत (Sugarcane Price) बढ़ाई थी, तब किसान नेताओं ने सीएम से मुलाकात की और उन्हें मिठाई भेंट की. अब वे हमारे मुख्यमंत्री से भी मिठाइयां के साथ मिलें.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग किसानों के नाम पर राजनीति करने में लगे हुए हैं, वो एक बार सीएम मनोहर लाल को गन्ने की कीमत (Sugarcane Price) बढ़ाने के लिए मिठाई भेंट करें, जो कि अब देश में सबसे अधिक है.
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिराई सीजन 2021-22 के लिए गन्ने की कीमतों पर 15 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोत्तरी की थी.
इसके बाद गन्ने की अग्रिम किस्म की कीमत 310 रुपए से बढ़कर 325 रुपए, मध्यम किस्म 300 से 315 रुपए और पिछेती किस्म 295 से बढ़कर 310 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है.
इसके अलावा, गन्ना किसानों की मांग पर गन्ने की सीओ-0238 किस्म को भी 325 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इस तरह गन्ना किसानों को ज्यादा मुनाफा मिल सके, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार बर संभव प्रयास कर रही हैं. बता दें कि राज्य सरकारों की तरफ से कई फसलों की एमएसपी में इजाफा किया गया है, जिससे किसानों को फसलों की सरकारी खरीद से मुनाफा होगा.
Share your comments