1. Home
  2. ख़बरें

15 अगस्त के मौके पर पीएम मोदी ने कही ऐसी बात, याद आ गया सबको अपना इतिहास..

भारत की आज़ादी के 76वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने आने वाले 25 साल का रोडमैप दिया जिसमें सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया.

रुक्मणी चौरसिया
Highlights of PM Modi's speech on 15th August at Red Fort
Highlights of PM Modi's speech on 15th August at Red Fort

"सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैदेखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है"भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस (76th Independence Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया. 15 अगस्त का समारोह इस साल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का प्रतीक है.

लाल किले पर पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें (Highlights of PM Modi's speech at Red Fort)

- विकसित भारत की दिशा में काम करनेउपनिवेशवाद के किसी भी अवशेष को हटानेअपनी जड़ों को बनाए रखनेविविधता में एकता सुनिश्चित करने और आगे बढ़ने के लिए पीएम मोदी ने 'अमृत कालके लिए पांच संकल्प यानी "पंच प्रण" किए. 

- 'हर घर तिरंगा' अभियान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले तीन दिनों में देखे गए तिरंगे के लिए देश के उत्साह की कल्पना कई विशेषज्ञों ने नहीं की होगी और यह देश के पुन: जागरण का प्रतीक है.

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, "नागरिक महात्मा गांधीनेताजी सुभाष चंद्र बोसबाबासाहेब अम्बेडकर और वीर सावरकर के आभारी हैं जिन्होंने कर्तव्य के रास्ते पर अपना जीवन दिया" और कहा कि उन्होंने राष्ट्र के निर्माण में मदद की.

- प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समुदाय के योगदान को भी याद किया. अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण मेंपीएम मोदी ने कहा, “जब हम स्वतंत्रता संग्राम की बात करते हैंतो हम आदिवासी समुदाय को नहीं भूल सकते. भगवान बिरसा मुंडासिद्धू-कान्हूअल्लूरी सीताराम राजूगोविंद गुरु एक ऐसे असंख्य नाम हैं जो स्वतंत्रता संग्राम की आवाज बने और आदिवासी समुदाय को मातृभूमि के लिए जीने और मरने के लिए प्रेरित किया.

- भारतीय महिलाओं की ताकत को सलाम करते हुएपीएम मोदी ने लाल किले पर अपने भाषण में कहा कि "हर भारतीय गर्व से भर जाता है जब वो भारत की महिलाओं की ताकत को याद करते हैं अब चाहे वह रानी लक्ष्मीबाई होझलकारी बाईचेन्नम्मा हो.

- भारत की स्वतंत्रता के अवसर परपीएम मोदी ने भारत को "लोकतंत्र की जननी" कहा. उन्होंने कहा, 'भारत लोकतंत्र की जननी है. भारत ने साबित कर दिया है कि उसके पास एक बहुमूल्य क्षमता हैऔर 75 साल की अपनी यात्रा के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.

- पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को महिलाओं का अनादर बंद करने का संकल्प लेने का एक शक्तिशाली संदेश दिया. उन्होंने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि भाषण और आचरण मेंहम ऐसा कुछ भी नहीं करते जो महिलाओं की गरिमा को कम करता हो."

- पीएम मोदी ने लाल किले से अपने भाषण में डिजिटल इंडिया का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "आजहम डिजिटल इंडिया पहल देख रहे हैंदेश में स्टार्टअप बढ़ रहे हैंऔर टियर 2 और 3 शहरों से बहुत सारी प्रतिभाएं आ रही हैं. हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा."

English Summary: On the occasion of 15th August, PM Modi said such a thing, everyone remembered their history Published on: 15 August 2022, 11:32 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News