1. Home
  2. ख़बरें

Food Security Ranking में ओडिशा ने मारी बाजी, पढ़िए पूरी लिस्ट

देश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून को लागू करने वाले राज्यों की रैंकिंग में ओडिशा सबसे पहले स्थान पर है. इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश और तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश ने अपनी जगह बनाई है.

अनामिका प्रीतम
National Food Security Ranking
National Food Security Ranking

केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के विषय को लेकर ' NFSA के लिए पहला राज्य रैंकिंग सूचकांक' 2022 जारी किया.

NFSA की रैंकिंग में ओडिशा शीर्ष पर

इस रैंकिंग में सामान्य श्रेणी में शामिल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (union territories) में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में ओडिशा शीर्ष पर है. इस मामले में ओडिशा के बाद दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश और तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है. इसमें गुजरात चौथे स्थान पर है. उसके बाद दादरा और नगर हवेली और दमन दीव, मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु और झारखंड का स्थान है. जबकि गोवा इस लिस्ट में अंतिम स्थान पर है.

ये भी पढ़ें: Agro Advisory: ओडिशा में धान, मक्का और सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी जानकारी, IMD ने किया सचेत

छोटे राज्यों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में त्रिपुरा रहा आगे

वहीं 14 छोटे राज्यों और विशेष श्रेणी के राज्यों (पूर्वोत्तर राज्यों, हिमालयी राज्यों और द्वीप राज्यों) में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में त्रिपुरा पहले स्थान पर है. दूसरे और तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश और सिक्किम है. इसमें लद्दाख अंतिम स्थान पर हैं.

पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि “खाद्य व पोषण सुरक्षा पर राष्ट्रीय कांफ्रेंस को संबोधित किया एवं पहली बार NFSA आधारित State Rankings जारी की, जिसमें उड़ीसा ने पहला व यूपी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सभी राज्यों को ईमानदारी के साथ जनहित की योजनाओं पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया.’’

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ओडिशा 0.836 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर है. इसके बाद उत्तर प्रदेश 0.797 और आंध्र प्रदेश 0.794 का स्थान है. इस लिस्ट में केरल को 11वां, तेलंगाना को 12वां, महाराष्ट्र को 13वां, पश्चिम बंगाल को 14वां और राजस्थान को 15वां स्थान मिला है.

English Summary: Odisha tops the National Food Security Ranking, Uttar Pradesh won the second place Published on: 05 July 2022, 06:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News