1. Home
  2. ख़बरें

पूजा और रीता खाने से रहेगी सेहत अच्छी, जानें धान की इन किस्मों के बारे में

भारत में धान की बहुत सी किस्में पाई जाती हैं, हर राज्य में अलग-अलग भौगोलिक और जलवायु स्थिति होने की वजह से इसकी किस्में भी अलग- अलग होती हैं, आइए जानें भारत में उथली निचली भूमि पर उगने वाली पूजा, और रीता धान की किस्मों के बारे में..

निशा थापा
Rice Varieties
Rice Varieties

धान या कहें चावल इसका मनुष्य जीवन में एक अलग ही स्थान है, दुनिया का लगभग हर तीसरा इंसान इसका सेवन किसी न किसी रूप में करता है. हिन्दु धर्म में तो चावल को पूजा पाठ के लिए उपयोग में लाया जाता है. भारत में धान की बहुत सी किस्में पाई जाती है, आज हम आपको कुछ ऐसी किस्मों के बारें में बताएंगे जो भारत में उथली निचली भूमि पारिस्थितिकी में उगाई जाती है जिनमें पूजा, और रीता शामिल है.

पूजा (सीआर-629-256)

पूजा (सीआर-629-256) धान की एक किस्म है, जो कि एक लम्बी अवधि तकरीबन 150 दिनों में पकने वाली फसल है. यह एक छोटी ऊंचाई वाला पौधा है जिसकी ऊंचाई 90 से 95 सेंटीमीटर होती है. इसे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम तथा मध्य प्रदेश के उथली निचलीभूमि क्षेत्रों में खेती के लिए वर्ष 1999 में उपयोग में लाया गया. इसका दाना मध्यम पतला होता है, तो वहीं इसकी उत्पादकता 5.0 टन प्रति हेक्टेयर होती है. यह पूजा नस्ल सेहत के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है,

सभी प्रमुख रोगों और कीटों के प्रति लड़ने में काफी सहनशील तथा कारगर है. यह किस्म पुरानी पौध की देरी से रोपाई के लिए उपयुक्त है और इसमें 25 सेमी तक जलभराव की स्थिति को सहन करने की क्षमता है.

रीता (सीआर 780-1937-1-3)

रीता धान की फसल भी विलंब अवधि में (145-150 दिन) पकती है, यह एक अर्ध बौनी (110 सेंटीमीटर) किस्म है. इसे ओडिशापश्चिम बंगालतमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश के उथली निचलीभूमि क्षेत्रों में खेती के लिए क्रमश: वर्ष 2010 में विमोचित (released) किया तथा 2011 में अधिसूचित किया गया है. इसका दाना मध्यम पतला है एवं औसत उत्पादकता 5.05 टन प्रति हेक्टेयर है.

यह भी पढ़ें : जया धान किस्म से मिलेगी प्रति हेक्टेयर 75 क्विंटल पैदावार, जानें इसकी खासियत

इसमें लीफ ब्लास्टनेक ब्लास्टशीथ रोटशीथ ब्लाइटब्राउन स्पॉटतना बेधक और लीफ फोल्डर के लिए फील्ड से लड़ने की क्षमता है. यह लगभग एक सप्ताह तक जलमग्न को सहन कर सकता है.

English Summary: Rice Varieties of pooja and reeta Published on: 05 July 2022, 06:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News