1. Home
  2. कंपनी समाचार

Bajaj Auto ला रहा है दुनिया की पहली CNG बाइक, इस दिन होने जा रही है लॉन्च

World's First CNG Motorcycle: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) बहुत जल्द दुनिया के सामने अपनी पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च करने को तैयार है. कंपनी के मैनेडिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने इसकी जानकारी दी है और लॉन्चिंग डेट कंफर्म की है.

मोहित नागर
बजाज ऑटो ला रहा है दुनिया की पहली CNGबाइक
बजाज ऑटो ला रहा है दुनिया की पहली CNGबाइक

Bajaj CNG Bike: भारतीय टू व्हीलर मार्केट की शीर्ष निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) बहुत जल्द दुनिया के सामने अपनी पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च करने को तैयार है. कंपनी के मैनेडिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने इसकी जानकारी दी है और लॉन्चिंग डेट कंफर्म की है. जानकारी के लिए बता दें, बजाज ऑटो अपनी देश की पहली CNG मोटरसाइकिल इसी साल 18 जून को लॉन्च करने वाली है. अभी हाल ही में बजाज ऑटो ने भारत में अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक Pulsar NS400Z को लॉन्च किया है, जिसकी चर्जा देशभर में हो रही है. वहीं अब बजाज ऑटो अपनी CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल लाने जा रही है.

पहली CNG मोटरसाइकिल

BAJAJ AUTO की सीएनजी बाइक को कई जगहों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आपको इस मोटरसाइकिल में डुअल फ्यूल सिस्टम देखने को मिल सकता है. कंपनी अपनी इस सीएनजी बाइक को 100 से 125 cc के इंजन में इंजन में लॉन्च कर सकती है. अभी तक स्पॉट की गई बजाज सीएनजी बाइक्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स को लगे देखा गया है और इसके रियर में मोनोशॉक दिए गए है. बजाज की इस बाइक में आपको डिस्क एंड ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल सकते हैं. कंपनी की इस बाइक में ग्राहकों की सेफ्टी के लिए सिंगल-चैनल ABS या कॉम्बी-ब्रेकिंग देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने '40 लाख हैप्पी कस्टमर्स' का माइलस्टोन किया हासिल, किसानों को आगे बढ़ाने में सक्षम

CNG बाइक का नाम

कंपनी ने अपनी इस CNG बाइक का अभी तक ऑफिशियल नाम की जानकारी नहीं की है. लेकिन हाल ही में बजाज ऑटो ने ब्रूजर (Bruzer) ट्रेडमार्क को जारी किया था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस बाइक का नाम ये ही रख रही है. दुनिया में पहली बार बजाज ऑटो सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल की शुरुआत करने जा रही है. कंपनी की इस शुरुआत के साथ अंदाजा लगाया जा रहा है, आने वाले समय में और कंपनियों की सीएनजी बाइक्स की लॉन्चिंग भी देखने को मिल सकती है.

Bajaj Pulsar NS400Z हुई लॉन्च

अभी हाल ही में बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में बजाज पल्सर NS400Z को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपनी इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और आप इसे 5000 रुपये से बुक करवा सकते हैं.  बजाज ऑटो की यह नई बाइक 373 cc के सिंगल सिलेंडर वाले लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है. इसमें आपको 6 स्पीड गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी की यह बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है. कंपनी ने अपनी इस Bajaj Pulsar NS400Z बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये रखी है. बजाज ऑटो अगले महीने यानी जून से इस बाइक की डिलीवरी करना शुरू कर देगी.

English Summary: bajaj CNG motorcycle launch date in india on 18 june expected Published on: 04 May 2024, 02:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News