1. Home
  2. ख़बरें

कृषि के प्रति जुनूनी लोगों को खेत में मेहनत करने के लिए तैयार रहना चाहिए: कौशल जयसवाल

आज कृषि जागरण के कार्यालय में रिवुलिस इरिगेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी कौशल जयसवाल ने कंटेंट टीम के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने रिवुलिस इरिगेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और कृषि संबंधित विषयों पर चर्चा की. जानें क्या कुछ रहा खास-

लोकेश निरवाल
रिवुलिस इरिगेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी कौशल जयसवाल ने कृषि जागरण के कार्यालय का किया दौरा
रिवुलिस इरिगेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी कौशल जयसवाल ने कृषि जागरण के कार्यालय का किया दौरा

रिवुलिस इरिगेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी कौशल जयसवाल कृषि के क्षेत्र में कोई अजनबी नहीं हैं. इन्हें इस क्षेत्र में करीब 36 साल का अनुभव है. कृषि के क्षेत्र में उनकी रुचि, जो "एक्सीडेंट" से शुरू हुई, जोकि उनका जुनून और पेशा बन गया. वही, आज एमडी कौशल जयसवाल ने कृषि जागरण के कार्यालय का दौरा किया. जहां उन्होंने कृषि जागरण की कंटेंट टीम के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने रिवुलिस इरिगेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और कृषि संबंधित विषयों पर चर्चा की.

कौशल जयसवाल ने बताया कि “बहुत समय हो गया! कृषि में मेरी रुचि मेरे कॉलेज के दिनों में जागृत हुई. उस समय उपलब्ध करियर विकल्पों ने मुझे कृषि क्षेत्र की ओर आकर्षित किया. कुछ ही समय में यह मेरा जुनून बन गया.”

भारत में सूक्ष्म सिंचित भूमि की स्थिति क्या है?

कौशल जयसवाल ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, सरकार द्वारा शुरू की गई 'प्रति बूंद अधिक फसल' योजना के लिए मैं धन्यवाद करता हूं. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 2015 को भारत की कुल सूक्ष्म सिंचित भूमि लगभग 8.5 मिलियन हेक्टेयर है. अगला, लक्ष्य इसे उन्नत करना है. इसके लिए, हम उद्योग विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों के साथ विचार-मंथन सत्र आयोजित कर रहे हैं. वर्तमान में, इस कार्य में कई चुनौतियां आ सकती है. मुझे उम्मीद है कि तय समय में इन्हें कम कर लिया जाएगा. ड्रिप और सूक्ष्म सिंचाई जैसी विधियों से किसानों को एक ही भूमि से अधिक उपज प्राप्त करने में सक्षम होने की उम्मीद है.

आगे उन्होंने कहा कि यह काफी हद तक बीज की गुणवत्ता पर निर्भर करता है. किसी भी उत्पाद की सफलता सुनिश्चित करने की दिशा में यह पहला कदम है. बीज की आनुवंशिक क्षमता को समझना बहुत महत्वपूर्ण है. इसके अलावा, पानी की सही मात्रा, स्थान और समय भी आवश्यक है. हालांकि, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति की खूबसूरती यह है कि यह सही स्रोत पर पानी उपलब्ध कराकर खरपतवार और फसल के बीच प्रतिस्पर्धा को सीमित करती है. 

विश्व स्तर पर कृषि के लिए सबसे बड़ी चुनौतियां क्या हैं?

उन्होंने कहा कि दुनिया जलवायु परिवर्तन के असर से जूझ रही है. मेरे विचार में, इससे निपटने में सक्षम होने के लिए हमें बेहतर ढंग से तैयार रहने की आवश्यकता है. इस उद्देश्य के लिए, हमें पानी के उपयोग को अनुकूलित करना होगा, फसलों में विविधता लानी होगी, जलवायु प्रतिरोधी प्रौद्योगिकियों की दिशा में काम करना होगा, रसायनों पर निर्भरता कम करनी होगी और सटीक खेती के तरीकों में सुधार करना होगा. 

युवा कृषि उद्यमियों के लिए सलाह?

यदि आपको कृषि का शौक है, तो आपको अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलने की जरूरत है. इसके अलावा, आपको मैदान पर रहने के महत्व को समझना चाहिए. प्रौद्योगिकी कृषि का बोझ कम करने में सक्षम हो सकती है लेकिन यह ज़मीन पर मेहनत करने का विकल्प नहीं है.

English Summary: Kaushal Jaiswal MD Rivulis Irrigation India Pvt Ltd interacts with the content team at Krishi Jagran office Published on: 17 May 2024, 06:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News