1. Home
  2. कंपनी समाचार

अमूल जल्द लॉन्‍च करने जा रहा है 'सुपर म‍िल्‍क', एक गिलास दूध में मिलेगा 35 ग्राम प्रोटीन

Amul Launch High Protein Milk: अमूल कंपनी बहुत जल्द बाजार में अपना 'सुपर म‍िल्‍क' उतारने वाली है. कंपनी के इस नए सुपर म‍िल्‍क के एक ग‍िलास दूध में लगभग 35 ग्राम प्रोटीन होगा. इसकी खास बात यह है किस इसमें 35 ग्राम प्रोटीन होगा.

मोहित नागर
अमूल जल्द लॉन्‍च करने जा रहा है 'सुपर म‍िल्‍क'
अमूल जल्द लॉन्‍च करने जा रहा है 'सुपर म‍िल्‍क'

अमूल (Amul) इस नाम को आज कौन नहीं जानता है, बच्चें से लेकर बूढ़े तक सभी पैकेज्ड मिल्क ब्रांड अमूल से परिचित है. आजादी से पहले गुजरात से इसका सफर शुरू हुआ और आज एक बड़े कारोबार के साथ-साथ भारत का नंबर वन मिल्क ब्रांड में बन गया है. मार्केट में अमूल का दूध ही नहीं बल्कि इसके अन्य प्रोडक्‍ट्स की भी खास डिमांड रहती है. बाजारों में इस कंपनी के मिल्‍क पाउडर, घी, मक्‍खन, हेल्‍थ बेवरेज, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, चीज, पिज्‍जा चीज और पारंपरिक भारतीय मिठाईयां मिलते हैं. अमूल कंपनी बहुत जल्द बाजार में अपना 'सुपर म‍िल्‍क' उतारने वाली है. कंपनी के इस नए सुपर म‍िल्‍क के एक ग‍िलास दूध में लगभग 35 ग्राम प्रोटीन होगा.

'सुपर म‍िल्‍क' में 35 ग्राम प्रोटीन

अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने एक चैनल को इंटरव्‍यू में इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि, आमतौर पर अमूल के टोन्ड म‍िल्‍क के 200 ml पैकेट में 3 ग्राम प्रोटीन होता है और इसके फुल क्रीम मिल्क में 7 ग्राम प्रोटीन होता है. अमूल बाजार में अपना सबसे ज्‍यादा प्रोटीन वाला दूध उतारने वाला है और इसकी खास बात यह है किस इसमें 35 ग्राम प्रोटीन होगा. आपको बता दें, अमूल के पहले से ही बाजार में मिल्कशेक, लस्सी और छाछ जैसे प्रोडक्‍ट्स भी है, जिनमें 15 से 20 ग्राम तक प्रोटीन होता है. इसके अलावा, अमूल अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट https://shop.amul.com/en/ पर whey प्रोटीन की भी ब‍िक्री करता है.

ये भी पढ़ें: स्टार 33 मक्का: कम निवेश में बंपर उत्पादन की गारंटी

मार्केट में आएंगे अमूल मसाले

अमूल सिर्फ अपने ग्राहकों के लिए हाई-प्रोटीन म‍िल्‍क ही नहीं ब्लकि इसके साथ-साथ कई चीजें भी ला रही है. 55,000 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस करने वाली अमूल कंपनी अगले हफ्ते अपने कई ऑर्गेनिक प्रोडक्‍ट भी मार्केट में लाने की तैयार कर रही है. जयेन मेहता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, अमूल इस हफ्ते ऑर्गेनिक मसाले बाजार में लाने जा रहा है. इसके अलावा कंपनी 20 अलग-अलग प्रोडक्‍ट भी मार्केट में लाने वाली है, जिसमें गुड़ और चीनी भी शामिल है.

15 महीनों से नहीं बढ़े दूध के दाम

उन्‍होंने कहा क‍ि, अमूल ने पिछले 15 महीनों से दूध के दामों में कोई इजाफा नहीं किया है और आगे भी अभी कोई दाम को बढ़ाने की फिलहाल योजना नहीं है. दूध का दाम बढ़ना इस साल मानसून कैसा रहता है और गर्मी कितनी रहने वाली है इस बात पर निर्भर करता है.

English Summary: amul to launch high protein super milk and organic spices Published on: 17 May 2024, 12:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News