1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन

Gobar Se Bani Khad: अधिकतर किसान खेतों में बाजार से मिलने वाली केमिकल की खाद का इस्तेमाल करते हैं, जिससे फसल को काफी नुकसान होता है और उत्पादन में कमी आने लगती है. कृषि वैज्ञानिकों द्वारा भी किसानों को खेत में केमिकल खाद के बजाए जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.

मोहित नागर
खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद
खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद

Gobar Organic Fertilizer: फसलों से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए सही मिट्टी,  सही जलवायु और सही सिंचाई की आवश्यकता होती है और साथ ही सही समय पर खाद डालनी होती है. जिससे फसल की अच्छी ग्रोथ होती है. अधिकतर किसान खेतों में बाजार से मिलने वाली केमिकल की खाद का इस्तेमाल करते हैं, जिससे फसल को काफी नुकसान होता है और उत्पादन में कमी आने लगती है. कृषि वैज्ञानिकों द्वारा भी किसानों को खेत में केमिकल खाद के बजाए जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप खुद से गोवर की जैविक खाद कैसे तैयार कर सकते हैं.

इन चीजों से बनेगी जैविक खाद

खुद से ही जैविक खाद तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले गाय या भैंस के गोबर की जरूरत होती है. इसके साथ ही गोमूत्र की भी इकट्ठा आवश्यकता होती है. खाद तैयार करने के लिए सही मिट्टी और खराब हो चुकी दाल के साथ साथ लकड़ी का बुरादा भी चाहिए होता है. इसके अलावा आपको, खाद तैयार करने के लिए दही और गुड़ की भी आवश्यकता होती है. इस खाद को बनाने के लिए एक प्लास्टिक का ड्रम भी लें.

ये भी पढ़ें: ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार

ऐसे तैयार करें जैविक खाद

जैविक खाद को तैयार करने के लिए आपको गोबर, गोमूत्र, गुड, दाल और लकड़ी के बुरादे को एक साथ मिला लेना है. इसे तैयार करने के लिए आपको लगभग 10 किलो गोबर, 10 लीटर गोमूत्र और 1 किलो गुड की जरूरत होती है. अब आपको इस पूरे मिश्रण को 1 किलो मिट्टी में मिला लेना है. इसे मिलाने के लिए आप किसी डंडे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

धूप से करें बचाव

प्लास्टिक के ड्रम में जब आप जैविक खाद बनाने का पूरे मिश्रण तैयार कर लें, तो इसे करिब 20 दिनों के लिए सुरक्षित स्थान पर ढ़क कर रख दें. आपको ड्रम ऐसे स्थान पर रखना है, जहां पर धूप ना आए. यदि आप इसे धूप वाले स्थान पर रखते हैं, तो इससे आपकी सारी मेहनत खराब हो सकती है. इसके अलावा, आपको कुछ दिनों के अंतराल पर जैविक खाद के मिश्रण को चलाते रहना चाहिए. ड्रम में डालने के लगभग 20 दिनों बाद आपकी खुद से बनाई गई जैविक खाद तैयार हो जाती है.

English Summary: gobar se khad banane ki vidhi jaivik khad ghar pe kaise kare tayar organic fertilizer in hindi Published on: 04 May 2024, 12:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News