1. Home
  2. ख़बरें

फ्लोर टेस्ट में पास हुए मुख्यमंत्री शिंदे, बोले सिर्फ सीएम बनना ही नहीं है मेरा उद्देश्य

महाराष्ट्र विधानसभा में बुलाए दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सराकर ने कल हुए फ्लोर टेस्ट को पास कर लिया है. इसके साथ ही सदन में सरकार बनाने के लिए जरुरी बहुमत को पेश कर दिया है.

देवेश शर्मा
chief minister eknath shinde pass the floor test
chief minister eknath shinde pass the floor test

महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कई दिनों से जो कयास लगाए जा रहे थे, वो अब खुलकर हमारे सामने आ गए हैं, क्योंकि कल यानी सोमवार 4 जुलाई के दिन एकनाथ शिंदे की सरकार ने विश्वास मत जैसी अग्नि परीक्षा को पास कर लिया है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिंदे की सरकार के समर्थन में 164 विधायकों ने अपना वोट दिया है. वहीं अगर विपक्ष में पड़े वोटों के बारे में बात करें, तो 99 विधायकों ने विपक्ष में अपना वोट डाला है. वोटिंग प्रक्रिया के दौरान सदन में 266 विधायक में मौजूद रहे, जिनमें से से तीन विधायकों ने वोट ही नहीं डाला और 21 विधायक तो सदन में उपस्थित ही नहीं हुए.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा के सबसे कम उम्र के स्पीकर बने राहुल नार्वेकर, जानें उनका राजनीतिक सफ़र

सदन में बोलते हुए भावुक हुए मुख्यमंत्री शिंदे

फ्लोर टेस्ट को जीतने के बाद  सीएम एकनाथ शिंदे ने सदन में भाषण देते हुए अपने परिवार का जिक्र किया. इस भाषण के दौरान वे भावुक भी हो गए. दरअसल, मुख्यमंत्री शिंदे ने अपना भाषण देते हुए लगभग 20 पुरानी घटना को याद किया, जब उनकी आंखों के सामने उनके बेटे दीपेश और बेटी शुभदा की एक नदी में डूबकर मौत हो गई थी. शिंदे का कहना है कि इस घटना के बाद उन्होंने लगभग राजनीति छोड़ ही दी थी लेकिन आनंद दीघे ने मुझे सांत्वना दी और मेरा समर्थन किया.  

पेट्रोल डीजल पर कम करेंगे वैट

CM एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद बताया कि जल्द ही मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक में राज्य के लोगों के हित कि लिए पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया जाएगा. 

जिसके बाद राज्य में पेट्रोल-डीजल सस्ते हो जाएंगे.

English Summary: chief minister eknath shinde pass the floor test yesterday Published on: 05 July 2022, 06:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News