1. Home
  2. ख़बरें

नई इलेक्ट्रिक रेंज के साथ मिलेगी महिंद्रा की ये कार, जानें इसकी विशेषताएं

अगर आप भी महिंद्रा कंपनी के बने वाहनों को चलाना पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल महिंद्रा ने हाल ही में अपने XUV900 SUV कूपे का टीजर पेश किया है. जिसमें इसकी खासियत और फीचर्स के बारे में बताया गया है...

लोकेश निरवाल
Features of XUV900 Coupe
Features of XUV900 Coupe

महिंद्रा कंपनी के नाम के बारे में तो हर कोई जानता है. यह कंपनी अपने बेहतरीन उत्पादों के चलते दुनियाभर में जानी जाती है. ये ही नहीं यह कंपनी उत्पादों को ग्राहकों की सुविधाओं के अनुसार तैयार करती हैं. यही कारण है कि महिंद्रा के उत्पादों को बाजार में सबसे अधिक खरीदा जाता है.

आपको बता दें कि महिंद्रा ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने मॉडलों में समय-समय पर बदलाव के साथ नए मॉडल और उन्नत तकनीक के वाहनों को तैयार करती है. इसी क्रम में महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक रेंज को पेश करने वाली है. इस विषय में कंपनी ने कहा था कि EV सेगमेंट में 3 नए मॉडल को शामिल किया गया है और इस मॉडल को बाजार में "Born Electric vision" के नाम से जाना जाएगा.

कब होगी इसकी लॉन्चिंग

यह बेहतरीन मॉडल बाजार में 15 अगस्त को पेश किए जा सकते हैं, जिसके चलते कंपनी ने इस मॉडल का एक टीजर भी जारी कर दिया है. जिसे XUV900 कूपे के नाम से जाना जा रहा है.

XUV900 कूपे की खासियत (Features of XUV900 Coupe)

  • महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप (MADE) में तैयार किया गया है.

  • यह एक बोर्न इलेक्ट्रिक होगी,साथ ही यह एक ग्लोबल SUV कार भी होगी.

  • बाकी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की तरह नहीं होगी, बल्कि यह एक नई मॉडल कम वर्जन वाली बेहतरीन कार होगी.

  • इस कार में आपको इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी सेल और बैटरी सिस्टम आदि नई तकनीक के सामान दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : महिंद्रा 575 DI XP प्लस ट्रैक्टर की कीमत और बेहतरीन फीचर जो किसानों को खरीदने पर कर देगा मजबूर

  • टीचर में देखने से पता चलता है कि इसमें खास सी-आकार के LED लाइट्स मौजूद हैं, जो बोनट पर LED पट्टी पर है.

  • इसमें आपको शार्प बॉडी पैनल, स्टार-शेप्ड व्हील्स, 3-डोर डिज़ाइन कॉन्फ़िगरेशन, शानदार स्टीयरिंग व्हील, लैंडस्केप-ओरिएंटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एडजस्टेबल हेड रेस्ट, बकेट सीट्स आदि सामान दिए गए हैं.

  • इसमें एरो डायनामिक व्हील्स भी दिए गए हैं, जो इसे रेजिस्टेंस को कम करने में मदद करता है.

  • इस SUV में फ्यूचरिस्टिक स्टीयरिंग व्हील के पीछे बड़े स्क्रीन और फाइटर जेट कॉकपिट भी है.

English Summary: Mahindra to get XUV900 SUV coupe with electric, petrol and diesel options Published on: 13 June 2022, 11:17 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News