1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Kaccha Aam: कच्चा आम खाने से नहीं लगेगी लू और दूर होगी ये परेशानियां!

Benefits of Kacche Aam: अगर आपको भी गर्मी के मौसम/ Summer Season में बाहर निकलने पर लू लग जाती है और साथ ही अन्य कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तो ऐसे में आप कच्चे आम का सेवन करें, क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन आपको अंदर से मजबूत बनाता है.

लोकेश निरवाल
कच्चा आम/Kaccha Aam खाने के फायदे, सांकेतिक तस्वीर
कच्चा आम/Kaccha Aam खाने के फायदे, सांकेतिक तस्वीर

Kacche Aam Khane ke Fayde: गर्मियों के मौसम में बाजार में आम की मांग काफी अधिक बढ़ जाती है, लोगों के द्वारा आम को काफी पसंद किया जाता है. बाजार में जिस तरह से पक्के हुए आम की मांग होती है ठीक उसी तरह से कच्चे आम की मांग बाजार में देखने को मिलती है. इसी क्रम में आज हम आपको कच्चे आम/Kacche Aam से जुड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बातएंगे, जिसके सेवन से आपको कई तरह के फायदेमंद अपने शरीर में देखने को मिलेंगे.

बता दें कि कच्चा आम/Kaccha Aam खाने से सेहत में कई ज्यादा फायदे होते हैं. क्योंकि कच्चा आम कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ऐसे में आइए कच्चे आम के फायदे/Benefits of raw mango के बारे में विस्तार से जानते हैं...

कच्चे आम खाने के फायदे/ Kacche Aam Khane ke Fayde

लू से बचाव/Heat Protection

कच्चे आम में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जैसे कि विटामिन ए, सी, ई, फाइबर और कैल्शियम की मात्रा काफी अच्छी होती है. ऐसे में अगर आप कच्चे आम का सेवन करते हैं, तो आपको लू नहीं लगेगी. आप सब लोगों ने देखा भी होगा कि गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग आम पन्ना बनाकर भी पीते हैं, ताकि वह लू से बच सकें.

पानी की कमी की पूर्ति

गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोगों को धूप में बहार आना जाना पड़ता है, जिससे उनके शरीर में पानी की कमी हो जाती है और वह अपने आप को प्यासे महसूस करते हैं. ऐसे में अगर आप कच्चा आम खाते हैं, तो आपके शरीर में पानी की कमी दूर होती है और साथ ही शरीर को अंदर से ठंडक बनाए रखने में भी यह काफी मदद करती है.

हड्डियां मजबूत/Strong Bones

आज के समय में ज्यादातर लोगों का खानपान सही न होने के चलते उनके शरीर की हड्डियां काफी कमजोर हो गई है, जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप कच्चे आम का सेवन करें. क्योंकि कच्चे आम में कई विटामिन मौजूद होने के चलते यह शरीर की हड्डियां मजबूत बनाने में भी मदद करता है. आप चाहे तो कच्चे आम की चटनी, आम पन्ना और आम का अचार बनाकर भी खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या आम खाने से ब्लड शुगर लेवल और वजन में होती है वृद्धि? जानें क्या है सच्चाई

ब्लड प्रेशर कंट्रोल/Blood Pressure Control

अगर आप प्रतिदिन करीब 100 ग्राम तक कच्चे आम का सेवन करते हैं, तो यह आपके शरीर के लिए किसी आयुर्वेद से कम नहीं है. ऐसा करने से  डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और अन्य कई बीमारियों को नियंत्रित में रखा जा सकता है.

English Summary: Kacche Aam Khane ke Fayde Benefits of raw mango in hindi Published on: 30 April 2024, 03:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News