1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Red Aloe Vera: चेहरे पर लाना है अद्भुत निखार, तो इस खास एलोवेरा का करें इस्तेमाल

Red Aloe Vera: अगर आप अभी तक अपने चेहरे पर हरे रंग के एलोवेरा को लगाते हैं, तो लेकिन फिर भी आपके फेस पर इसका कोई खास असर नहीं हो रहा है, तो आज ही लाल रंग के एलोवेरा को अपने चेहरे पर लगाएं.

लोकेश निरवाल
लाल रंग का एलोवेरा (Image Source: Pinterest)
लाल रंग का एलोवेरा (Image Source: Pinterest)

Red Aloe Vera: आप सब लोगों ने हरे रंग के एलोवेरा/Green Aloe Vera के बारे में तो काफी सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी लाल रंग का एलोवेरा देखा है. बता दें कि लाल एलोवेरा हरे रंग के एलोवेरा से काफी अधिक फायदेमंद होता है. रेड एलोवेरा/Red Aloe Vera हमारे स्वास्थ्य से लेकर स्किन से संबंधित कई परेशानी दूर करने में मदद करता है.

बता दें कि एलोवेरा/Aloe Vera ऐसा पौधा है, जिसकी बाजार में मांग काफी अधिक है. ऐसे में आइए आज हम आपको लाल एलोवेरा के 4 अद्भुत फायदों/ 4 Amazing Benefits of Red Aloe Vera के बारे में बताएंगे.

लाल एलोवेरा के 4 फायदे/ 4 Benefits of Red Aloe Vera

शरीर की स्किन की सुरक्षा/ Body Skin Protection

लाल रंग के एलोवेरा हमारे शरीर के स्किन के लिए काफी लाभकारी है. क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा काफी अधिक पाई जाती है, जिसकी वजह से यह स्किन को एयर पार्टिकल में होने वाले पॉल्यूटेड पार्टिकल से बचाता है. अगर आप लाल एलोवेरा/Red Aloe Vera को अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो इसे आपकी त्वचा जवा बनती है और साथ ही उम्र भी कम लगती है. चेहरे से झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होती है.

कम करने में मददगार/ Helpful in Reducing

लाल एलोवेरा चेहरे पर लगाने से फेस की सूजन/Facial Swelling और साथ ही जलन भी कम होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि रेड एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी की मात्रा पाई जाती है,जो हमारे फेस के लिए अच्छा होता है. इसके अलावा रेड एलोवेरा लगाने से कील-मुंहासे और रैशेज जैसी दिक्कत से भी राहत मिलती है.

स्किन हाइड्रेट करने में मदद/ Help to Hydrate Skin

लाल एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करने में काफी मदद करता है. यह एलोवेरा सस्ता मॉइस्चराइज भी कहा जाता है. अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप इसे प्रतिदिन अपने फेस पर लगाएं, तो आप कुछ ही दिनों में इस एलोवेरा के अच्छे परिणाम पाएंगे.

ये भी पढ़ें: एलोवेरा से फसल होगी सुरक्षित, जानें छिलके की खासियत

घांवों को भरने में मदद/Heals Wounds

यह एलोवेरा घांवों को भरने में भी लोगों की मदद करता है. अक्सर घर के काम करते समय महिलाओं को चोट लग जाती है. ऐसे में आप चोट वाले स्थान पर लाल रंग के एलोवेरा को लगाएं, क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल/ Anti-Bacterial and Antifungal गुण मौजूद होते हैं, जो घाव व छोटों को तुरंत काम करता है. 

English Summary: Amazing Benefits of Red Aloe Vera in hindi Published on: 29 April 2024, 03:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News