1. Home
  2. ख़बरें

कृषि व्यवस्था को बदलने के लिए कृषि जागरण ने उठाया ऐतिहासिक कदम, IGATT.org के साथ अब मिल कर करेगा काम

कृषि जागरण ने एक बार फिर ऐतिहासिक कदम उठाते हुए IGATT.org के साथ मिलकर किसानों के लिए काम करना शुरू किया है.

प्राची वत्स
कृषि व्यवस्था को बदलने के लिए कृषि जागरण ने उठाया ऐतिहासिक कदम
कृषि व्यवस्था को बदलने के लिए कृषि जागरण ने उठाया ऐतिहासिक कदम

कृषि व्यवस्था में बदलाव को लेकर अभी भी बहुत सारी गुंजाइश बाकी है. भारतीय कृषि प्रणाली की अगर बात की जाए, तो हम आज भी तकनीकी रूप से पीछे चल रहे हैं. जबकि तकनीक ना सिर्फ आज के समय की मांग है, बल्कि हमारा आने वाला कल भी है.

ऐसे में कृषि क्षेत्र में हो रहे बदलाव को सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. इजराइल, अमेरिका, चीन सहित अन्य देशों के किसान तकनीक और अन्य माध्यमों की मदद से आज सफल खेती कर आगे बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में आज कृषि जागरण ने एक बार फिर ऐतिहासिक कदम उठाते हुए IGATT.org के साथ मिलकर किसानों के लिए काम करना शुरू किया है.

क्या है IGATT?

IGATT.org एक यूएसए स्थित संगठन एक है, जिसका उद्देश्य दुनिया को सही ढंग से तरक्की के राह पर लेकर आना है. यह एक स्वस्थ जीवन शैली प्रदान करने के लिए स्थायी कृषि, पानी, ऊर्जा और पोषण संबंधी खाद्य नवाचार के आस-पास सशक्त और उद्यम समुदायों का निर्माण करता है. IGATT.org के विशेष कार्यों की बात की जाए, तो IGATT निजी क्षेत्र के निवेश के माध्यम से सीखने, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और उद्यम निर्माण के लिए बहु-अनुशासनात्मक भागीदारी बनाता है और नवीन एग्रीटेक, कुशल सिंचाई और ऊर्जा विकल्पों को आगे बढ़ाता है, और अनुसंधान, शिक्षा और नवाचार के माध्यम से ज्ञान का निर्माण और अनुप्रयोग करता है.

अपने इस विचार धरा को आगे बढ़ाने हेतु आज IGATT.org के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ अजय कुमार झा ने कृषि जागरण को किसान और खुद के बीच के संबंधों को और भी बेहतर बनाने के लिए चुना ताकि आने वाले समय में दोनों मिलकर किसानों के लिए एक बेहतर कल बना सकें. आपको बता दें कि डॉ. अजय कुमार झा ने नेपाल और अफगानिस्तान के लिए $20 मिलियन से अधिक मूल्य के बहु-अनुशासनात्मक, बहु-एजेंसी, और बाह्य रूप से वित्त पोषित वैश्विक शैक्षिक कार्यक्रमों का नेतृत्व और प्रबंधन किया है.

उन्होंने अपनी पीएच.डी. दिल्ली विश्वविद्यालय, भारत से साथ ही जैव प्रौद्योगिकी में और कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी (सीएसयू) से एमबीए किया है. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका, इज़राइल, भारत, अफगानिस्तान और नेपाल के लिए नवीन शिक्षा, स्थायी उद्यम और उपयुक्त प्रौद्योगिकी हस्तांतरण भी विकसित किया है, जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान स्थापित करता है.

ये भी पढ़ें: नर नारायण सेवा समिति के सहयोग से समाज सेवी प्रीति शर्मा ने जरुरतमंदो के बीच वितरित किया राशन

अपने अनुभव और इसे उद्देश्य के साथ एक बार डॉ. अजय कुमार झा ने किसानों की बेहतरी के लिए कृषि जागरण के साथ मिलकर MoU पर हस्ताक्षर किया है. इस मौके पर कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के फाउंडर एंड एडिटर इन चीफ M.C Dominic  ने डॉ. अजय कुमार झा को धन्यवाद देते हुए यह आश्वस्त किया कि वह और उनका परिवार IGATT.org के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है और यह उम्मीद करता है की इस ऐतिहासिक कदम से किसान समुदाय को भी उतना ही लाभ मिलेगा.

क्या है MoU का मुख्य उद्देश्य

  • MoU का मुख्य उद्देश्य किसान समुदाय को लाभ पहुचाने हेतु एक साथ मजबूती से काम करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों / प्रदर्शनियों / वेबिनार और संगोष्ठियों का आयोजन करना है.

  • एक साथ मिलकर जानकारी साझा किया जाएगा, ताकि वैश्विक प्रौद्योगिकी तक पहुंच बनाई जा सके.

  • MoU के तहत भारतीय कृषक समुदाय के बीच कृषि जागरण की पहुंच का लाभ उठाते हुए किसानों को शिक्षित किया जाएगा.

  • एक उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने और भारतीय कृषि को कृषि व्यवसाय में बदलने का प्रयास

  • कृषि जागरण की मदद से IGATT.org डिजिटल माध्यमों या ऑन-ग्राउंड किसान के माध्यम से संयुक्त रूप से किसानों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करवाना है.

English Summary: Krishi Jagran will now work in collaboration with IGATT.org to change the farming system, Published on: 07 June 2022, 10:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News