1. Home
  2. ख़बरें

नर नारायण सेवा समिति के सहयोग से समाज सेवी प्रीति शर्मा ने जरुरतमंदो के बीच वितरित किया राशन

नर नारायण सेवा समिति की मेंबर और समाज सेविका प्रीति शर्मा जी ने जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया. यह समिति पिछले 12 वर्षों से चल रही है और असहाय, जरूरतमंदो और दिव्ययंगो की मदद कर रही है.

मनीशा शर्मा
Seva Smiti
नर नारायण सेवा समिति

नर नारायण सेवा समिति (Nar Narayan Seva Samiti) पिछले 12 वर्षों से चल रही है. जोकि असहाय, जरूरतमंदो और दिव्ययंगो की मदद कर रही है. समिति संस्थापक मुनीश भाटिया ने बताया कि यह समिति हर माह निशुल्क राशन वितरण योजना (Free Ration Distribution Scheme) के तहत जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित करती है. इस बार भी जून माह का राशन वितरित किया गया.

इस कार्यक्रम में  नर नारायण सेवा समिति की मेंबर और समाज सेविका प्रीति शर्मा (Preeti Sharma) जी ने कहा कि हर समर्थ व्यक्ति को प्रत्येक जरूरतमन्द इंसान कि हर संभव सहायता करनी चाहिए. प्रीति शर्मा जी नर नारायण सेवा समिति शाहाबाद द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में जरूरतमंदों परिवारों को जून माह का राशन वितरण करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए समिति अधिकारियों को प्रोत्साहित कर रही थीं.

उन्होंने आगे कहा कि नर नारायण सेवा समिति के प्रयासों की वजह से सैकड़ों परिवारों के घर का चूल्हा जल रहा है. उन्होंने पिछले 12 वर्षों से असहाय व जरूरतमंदों परिवारों की मदद कर रही नर नारायण सेवा समिति की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए हुए बताया कि समिति के निस्वार्थ सेवा भाव को देखकर वह समिति से जुड़ी हैं और वह हर तरह से समिति को सहयोग करेंगी. और जितना हो सकेगा उतना जरूरतमंदों की सहायता करेगी.

समिति के प्रधान राकेश मुल्तानी, संरक्षक हैप्पी सुनेजा और सभी सदस्यों ने  अतिथि को सिरोपा पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.  इस दौरान करनैल, हरीश भाटिया, कृष्ण सिंगला, पंकज मित्तल , हरीश विरमानी, प्रिंस आनंद, लव छाबड़ा, विनोद शर्मा , विनोद अरोड़ा और मंदिर के पुजारी कृष्णानंद शास्त्री भी मौजूद रहे.

English Summary: Social worker Preeti Sharma distributed ration among the needy with the help of Nar Narayan Seva Samiti Published on: 07 June 2022, 08:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News