1. Home
  2. ख़बरें

Kendriya Vidyalaya Admission 2022: एडामिशन के लिए बढ़ाई उम्र सीमा, अब मिनटों में कराएं इन बच्चों का दाखिला

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (KVS online registration) शुरू कर दिए हैं. जो भी माता -पिता अपने बच्चों का एडामिशन करवाना चाहते हैं वे जल्द से जल्द अप्लाई करें....

मनीशा शर्मा
KVS
केवीएस प्रवेश 2022-23 के लिए आवेदन

केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan ) ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय विद्यालयों (KendriyaVidyalayas Admissions 2022 ) में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (KVS online registration) शुरू कर दिए हैं. जो भी  माता –पिता अपने बच्चों के लोए केवीएस प्रवेश 2022-23 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 11 अप्रैल, 2022 तक कर सकते हैं इसके बाद से किए गये सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.

केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 1 एडमिशन के लिए उम्र 5 नहीं अब 6 वर्ष (Age for class 1 admission in Kendriya Vidyalaya is not 5 but now 6 years)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 2022-23 में कक्षा 1 के लिए KV प्रवेश आयु 5 साल की जगह अब 6 साल कर दी है. इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप निर्धारित किया गया है.

KVS प्रवेश 2022-23: मोबाइल ऐप के माध्यम से करें आवेदन (KVS Admission 2022-23: Apply through Mobile App)

  • माता-पिता और अभिभावक केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आधिकारिक एंड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए केवीएस ऑनलाइन प्रवेश आधिकारिक मोबाइल ऐप या वेबसाइट kvs.gov.in/apps/ पर किया जा सकता हैं.

  • KVS आधिकारिक मोबाइल ऐप Google Play Store पर आसानी से उपलब्ध है. माता-पिता से अनुरोध है कि वे पोर्टल और मोबाइल ऐप का उपयोग करने से पहले निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें.

ऐसे स्टेप वाइज करें अप्लाई (Apply step wise like this)

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर Play Store ऐप पर जाएं

  • फिर 'इंस्टॉल' पर क्लिक करें

  • ऐप खोलें और 'रजिस्टर' चुनें

  • सभी विवरण भरें और अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • 'सबमिट' पर टैप करें

तदनुसार, माता-पिता से अनुरोध है कि वे शारीरिक रूप से केंद्रीय विद्यालयों का दौरा न करें और जितना हो सके इकट्ठा होने से बचें. प्रवेश और पंजीकरण फॉर्म (KVS Admission Application Form) के संबंध में सभी जानकारी विद्यालय / केवीएस (मुख्यालय) की वेबसाइट (KVS Website ) https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html पर डाउनलोड के लिए सामान्य दस्तावेज के तहत उपलब्ध होगी.

English Summary: Kendriya Vidyalaya Admission 2022: Age limit increased for admission, now enroll these children in minutes Published on: 29 March 2022, 11:54 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News