1. Home
  2. ख़बरें

FSSAI Recruitment 2020: खाद्य विभाग में निकली इन पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

FSSAI भर्ती 2020: अगर आप खाद्य क्षेत्र (Food Sector Vacancies) में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यहां आपके लिए एक अच्छा अवसर है. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, जिसे एफएसएसएआई (FSSAI) के नाम से भी जाना जाता है, ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए 2 नवंबर, 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

मनीशा शर्मा
Fssai
FSSAI Jobs Update

FSSAI भर्ती 2020: अगर आप खाद्य क्षेत्र (Food Sector Vacancies) में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यहां आपके लिए एक अच्छा अवसर है. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, जिसे एफएसएसएआई (FSSAI) के नाम से भी जाना जाता है, ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए 2 नवंबर, 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

पदों का पूरा विवरण :

पदों का नाम (Name of Posts):

प्रशासनिक अधिकारी - 14

सहायक - 6

वरिष्ठ प्रबंधक (आईटी) - 1

वरिष्ठ प्रबंधक - 1

प्रबंधक (आईटी) - 2

प्रबंधक - 2

उप प्रबंधक - 4

वरिष्ठ निजी सचिव - 4

व्यक्तिगत सचिव - 15

 सलाहकार - 1

 निर्देशक - 4 (Technical-2, Admin और Finance -2)

संयुक्त निदेशक - 1 (Technical)

उप निदेशक - 1 (Admin and Fin)

सहायक निदेशक - 1 (Legal)

सहायक निदेशक (Tech.) - 8

सहायक निदेशक (OL) - 8

शैक्षिक योग्यता (Education Eligibilty)

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मास्टर डिग्री या फूड सेफ्टी टेक्नोलॉजी में पीजी डिप्लोमा / BE या B.Tech M.Tech/ स्नातक डिग्री / लॉ / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / एमबीए होना चाहिए.

आयु सीमा (Age limit)

उम्मीदवार की आयु अधिकतम 56 साल होनी चाहिए.

FSSAI भर्ती 2020: आवेदन कैसे करें?(How to apply?)

  • पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले और प्रासंगिक अनुभव (Relevant Experience) के साथ उम्मीदवार FSSAI की वेबसाइट - gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर, 2020 है. Advertisement जॉब्स @ FSSAI ’पर क्लिक करें और“ ई -12017 / 01/2020 - HR ”विज्ञापन खोजें.

  • नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें फिर अपने सभी विवरणों को सही ढंग से दर्ज कर भुगतान करें.

  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंट ले लें.

ध्यान देने योग्य बातें :

  • आवेदक एनओसी (NOC) या सीसीए (CCA) अनुमोदन अपलोड किए बिना अपना आवेदन जमा नहीं कर सकेगा.

  • आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदक द्वारा प्रमाणित ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 11 नवंबर 2020 से पहले सहायक निदेशक (एचआर), एफएसएसएआई, एफडीए भवन, कोटला रोड, नई दिल्ली तक पहुंचानी होगी.

  • ध्यान रहें कि सभी पद चालू हैं विदेश सेवा शर्तों (Foreign Services Term) के आधार पर प्रतिनियुक्ति होगी.

English Summary: FSSAI Jobs Update: Recruitment for these posts in Food Department, apply soon Published on: 01 October 2020, 11:24 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News