1. Home
  2. ख़बरें

KJ Chaupal में विदेशी हस्तियों ने की शिरकत, कृषि जागरण के कार्यों की हुई सराहना

आज कृषि जागरण के केजे चौपाल में RUDN University के प्रोफेसर Victor Barabash और Natalia Poplavskaya ने शिरकत की.

KJ Staff
कृषि जागरण चौपाल
कृषि जागरण चौपाल

आज कृषि जागरण मीडिया कार्यालय में एक बार फिर केजे चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में Natalia Poplavskaya ( Deputy dean for international relations faculty of philosopy and associate professor Mass communication department Head of MA progream Global and digital Media) और प्रोफेसर Victor Barabash ( Dean of faculty of Philosophy Head of Mass communication department RUDN University Moscow, Russia)  मौजूद रहे. केजे टीम ने दोनों विदेशी मेहमानों का स्वागत एक छोटे पौधे के भेंट के साथ किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Natalia Poplavskaya ने कृषि जागरण का धन्यवाद ज्ञापन किया और उन्होंने कहा कि जहां आज जिस तरह लोग राजनीति, व्यापार, मनोरंजन और खेल के प्रति रुचि दिखा रहे हैं वही कृषि जागरण जैसा संस्थान खेती के मुद्दे पर कार्य कर रहा है. उन्होंने इसके लिए कृषि जागरण के संस्थापक MC Dominic के कृषि के क्षेत्र में कर रहे इन प्रयासों की सराहना की और कहा, आने वाले समय में कृषि जागरण और भी तेजी से खेती के क्षेत्र में बढ़ता दिखेगा.

इस कार्यक्रम में RUDN University  के प्रोफेसर Victor Barabash ने कृषि जागरण के संस्थापक MC Dominic के कार्यो के बारे में बताते हुए कहा कि मैं खेती के क्षेत्र में इनके कार्यों से काफी प्रभावित हुआ हूं और यहां पर कार्य कर रहे सभी युवा और होनहार पत्रकारों से आशा करता हूं कि आप अपने कार्य से खेती के जगत में और अच्छा कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ेंः कृषि जागरण चौपाल में कौशल जयसवाल ने माइक्रो इरिगेशन सिस्टम पर कही अहम बात

उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में हम कृषि जागरण के साथ मिलकर खेती के क्षेत्र में साथ काम करने का विचार करेंगे और यह छोटा सा पौधा जो हमको भेंट में दिया गया है इसी की तरह हम आने वाले भविष्य में एक साथ बढ़ने की कोशिश करेंगे.

English Summary: Foreign celebrities attended KJ Chaupal today, appreciated KJ works Published on: 24 March 2023, 06:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News