1. Home
  2. ख़बरें

Festival Sale 2021: इस त्योहारी सीजन मात्र 5 हजार रुपए में खरीदें बाइक, कई नए वाहनों पर भी मिलेंगे बेहतरीन ऑफर्स

त्योहार का सीजन चल रहा है, तो ऐसे में ओटोमोबाइल में जमकर बूम भी आ रहा है. इसके चलते 26 अक्टूबर को गुरु पुष्य नक्षत्र योग बन रहा है और साथ ही धनतेरस का त्योहार भी आ रहा है. इस शुभ संयोग में वाहनों के शोरूम पूरी तरह सजकर चुके हैं.

कंचन मौर्य
Festival Sale 2021
Festival Sale 2021

त्योहार का सीजन चल रहा है, तो ऐसे में ओटोमोबाइल में जमकर बूम भी आ रहा है. इसके चलते 26 अक्टूबर को गुरु पुष्य नक्षत्र योग बन रहा है और साथ ही धनतेरस का त्योहार भी आ रहा है. इस शुभ संयोग में वाहनों के शोरूम पूरी तरह सजकर चुके हैं. इसके साथ ही नए वाहनों की खरीदी पर कई आकर्षक ऑफर भी मिल रहे हैं. 

इतना ही नहीं, कंपनी आपको बहुत कम डाउन पेमेंट पर बाइक और कार भी दे रही है. ऐसे में अगर आप नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह शानदार मौका हाथ से ना जाने दें

वाहनों पर आकर्षक ऑफर्स और फायनेंस सुविधा (Attractive offers and finance facility on vehicles)

आपको बता दें कि विभिन्न कंपनियां आकर्षक ऑफर्स और अफोर्डेबल फाइनेंस की सुविधा दे रही हैं. यहां तक की कई मॉडल्स पर 15 हजार से 1 लाख तक का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही कई अन्य ऑफर भी मिल रहे हैं.

दोपहिया पर शानदार ऑफर्स (Great offers on two wheelers)

  • कम डाउन पेमेंट यानि मात्र 4,999 रुपए में गाड़ी उपलब्ध होगी.

  • क्रेडिट कार्ड में आकर्षक कैश बैक की सुविधा मिल रही है.

  • वहीं, 2 से 3 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.

कार पर ऑफर्स (Offers on car)

  • फाइनेंस की सुविधा दी जाएगी.

  • विभिन्न कंपनियां 1 लाख रुपए से ज्यादा की छूट दे रही हैं.

  • कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड में आकर्षक कैश बैक मिल रहा है.

बढ़ रहा है ईवी का क्रेज (EV craze is increasing)

मौजूदा वक्त में इलेक्ट्रिक कारों फ्यूचर मोबिलिटी के रूप में सामने आ रही हैं. ये लोगों का पेट्रोल और डीजल का खर्च कम कराती हैं, साथ ही पर्यावरण को भी पॉल्यूशन फ्री रखने में मदद करती हैं. ऐसे में इनका क्रेज काफी बढ़ रहा है, इसलिए कंपनियां इस साल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री में ग्रोथ की उम्मीद जता रही हैं.

ये खबर भी पढ़ें: दिवाली पर बाइक की खरीद पर 12,500 तक की तगड़ी बचत, पढ़िए ये धांसू डिस्काउंट

गुरु पुष्य नक्षत्र मिनी धनतेरस का संयोग (Coincidence of Guru Pushya Nakshatra Mini Dhanteras)

आपको बता दें कि दीपोत्सव से पहले 28 अक्टूबर को 7 साल बाद मिनी धनतेरस यानि गुरु पुष्य का विशेष संयोग बन रहा है. इस दिन रवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग भी है. ऐसे में वाहन खरीदना काफी शुभ होगा.

वाहन खरीदने का मुहूर्त-समय (Vehicle purchase time)

  • सिद्धि योग सुबह 38 से 9.41 बजे तक

  • शुभ का चौघडिय़ा सुबह 38 से 8.01 बजे तक

  • शुभ का चौघडिय़ा शाम 20 से 5.44 बजे तक

English Summary: Festival Sale 2021 Best offers on new vehicles Published on: 25 October 2021, 05:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News