1. Home
  2. ख़बरें

हरियाणा सरकार की इस पहल की एसोचैम ने की तारीफ, पढ़ें पूरी खबर!

हरियाणा की खट्टर सरकार जनहित में आए दिन फैसले लेती रहती है. उन्हीं में से कुछ फैसले ऐसे होते हैं, जो धरातल पर बेहद करगार भी साबित होते हैं. कुछ ऐसा ही फैसला हरियाणा उद्यम और रोजगार नीति (हीप 2020) भी साबित हुई है, जिसकी एसोचैम ने तारीफ किया है. दरअसल 28 मार्च को भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (ASSOCHAM) एसोचैम हरियाणा स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल की अहम बैठक हुई.

मनीशा शर्मा
yuva
ASSOCHAM

हरियाणा की खट्टर सरकार जनहित में आए दिन फैसले लेती रहती है. उन्हीं में से कुछ फैसले ऐसे होते हैं, जो धरातल पर बेहद करगार भी साबित होते हैं. कुछ ऐसा ही फैसला हरियाणा उद्यम और रोजगार नीति (हीप 2020) भी साबित हुई है, जिसकी एसोचैम ने तारीफ किया है. दरअसल 28 मार्च को भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (ASSOCHAM) एसोचैम हरियाणा स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल की अहम बैठक हुई.

इस बैठक में काउंसिल के प्रमुख सदस्यों ने सर्वसम्मति से हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई हरियाणा उद्यम और रोजगार नीति (हीप 2020) की सराहना की और इसे राज्य के लिए सबसे प्रगतिशील औद्योगिक नीतियों में से एक बताया.

औद्योगिकीकरण की दिशा में दिखाया एक मजबूत इरादा

एसोचैम हरियाणा स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन और जिंदल स्टेनलेस के डायरेक्टर विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह नीति निश्चित रूप से राज्य में अधिक निवेश को आकर्षित करने और मौजूदा तथा आगामी उद्योगों के लिए व्यापार करने के लिए काफी अच्छी साबित होगी. इस बार हरियाणा सरकार ने औद्योगिकीकरण की दिशा में एक मजबूत इरादा दिखाया है. जो एक तरह से बहुत ही सराहनीय कदम है. हम राज्य के स्थानीय युवाओं के लिए 75 फीसद आरक्षण के लिए हरियाणा सरकार के सकारात्मक इरादे को भी समझते हैं और स्वीकार करते हैं क्योंकि रोजगार सृजन हर राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है.

हरियाणा सरकार की करता हूं सराहना

वहीं, रिसर्जेंट इंडिया के एमडी ज्योति प्रकाश गादिया (Jyoti Prakash Gadia) ने कहा कि अब भारत एक स्थापित आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. जॉब क्रीएशन (Job Creation) और उद्योग (Industry) को एक समग्र विकास वातावरण प्रदान करने की चुनौतियां समय की आवश्यकता है और मैं इस तरह के प्रगतिशील निर्णय लेने के लिए हरियाणा सरकार की सराहना करता हूं.

उद्योग क्षेत्र की चुनौतियों का करेगी विश्लेषण

वहीं, एसोचैम हरियाणा काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य और रिलायंस मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड के सीईओ एसवी गोयल (CEO S.V Goyal)  ने 75 फीसद आरक्षण की घोषणा पर चल रही बात पर कहा कि हम हरियाणा के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के सकारात्मक इरादे को समझते हैं.

लेकिन हम यह भी उम्मीद करते हैं कि सरकार इस नीति को धीरे-धीरे लागू करेगी और उद्योग की क्षेत्रीय चुनौतियों और आकांक्षाओं का भी पूरी तरह विश्लेषण करेगी.

English Summary: ASSOCHAM appreciated initiative of Haryana Government Published on: 31 March 2021, 05:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News