1. Home
  2. ख़बरें

Ambulance for Animals: अब पशुओं के इलाज के लिए सड़कों पर दौड़ेगी एम्बुलेंस

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पशुपालकों के लिए एक ख़ास तोहफा पेश किया है. सरकार ने पशुओं को सही और समय पर इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए सड़कों पर एम्बुलेंस दौड़ाने का फैलसा लिया है.

स्वाति राव

भारत की आधी से अधिक अवादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. यहाँ के रहने वालों की आजीविका ज्यादातर कृषि व्यवसायों पर ही निर्भर है. खेती-बाड़ी के साथ–साथ पशुपालन का व्यवसाय भी उनके लिए एक अच्छी आय का श्रोत है.

पशुपालन व्यवसाय को सुलभ और सफल बनाने के लिए कई राज्य सरकारों ने विभिन्न तरह की योजनाओं को संचालित कर रही है. जिसमें पशुओं के टीकाकरण से लेकर उनके इलाज की अच्छी व्यवस्था बनाने के लिए पशु चिकित्शालयों की स्थापना भी की जा रही है.

इसी बीच पशुपालकों के लिए एक अच्छी खबर है, हाल ही में एमपी सरकार ने पशुओं के इलाज हेतु सड़कों पर एम्बुलैंस दौड़ाने का फैसला लिया है. जी हाँ अब राज्य में पशु चिकित्सालयों एवं औषधालयों की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण योजना के तहत देश में चलित पशु चिकित्सा इकाई की स्थापना की जा रही है.

मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश राज्य में अब पशुओं के इलाज के लिए 24 घन्टे एम्बुलेंस सड़कों पर चालू रहेगी. जिसमें इलाज के लिए अच्छे उपकरण और मेडिकल स्टाफ शामिल रहेंगे. यह एम्बुलेंस घर पहुंचकर पशुओं का इलाज करेगा. राज्य के पशुपालन विभाग की तरफ से यह बताया गया है कि प्रति एक लाख पशुधन पर एक चालित पशु चिकत्सा इकाई शुरू की जाएगी.

इसे पढ़िए - KCC: अब पशुपालकों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा, कम ब्याज पर ऋण लेकर कर सकेंगे पशुपालन

मौजूदा वक्त में मध्य प्रदेश में 4.06 करोड़ पशुधन है. जिसमें इन पशु चिकत्सा इकाई के लिए सरकार की तरफ से विभाग को करीब 64.96 करोड़ रूपए दिए गये हैं. सरकार ने पशुधन चिकित्सा इकाई को केन्द्रीय पशु चिकित्सालयों एवं औषधालयों की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण योजना में भी शामिल किया गया है.

बता दें पशुपालकों के लिए पशुओं के इलाज की अच्छी व्यवस्था ना होने की वजह से उन्हें अपने व्यवसाय में बहुत नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में इनकी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने पशुओं के लिए सड़क पर एम्बुलैंस दौड़ाने का फैसला लिया है.

पशुओं के इलाज के लिए होंगे आधुनिक उपकरण (There Will Be Modern Equipment For The Treatment Of Animals)

  • इस एम्बुलेंसे में आधुनिक उपकरणों और स्टाफ की अच्छी व्यवस्था रहेगी.

  • इसमें एक पशु चिकित्सक, एक पैरावेट और एक वाहन चालक सह-सहायक रहेगा.

  • इसके साथ ही वाहन में पशु चिकित्सा, लघु शल्य चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, रोग अन्वेषण से संबंधित आवश्यक उपकरण स्थापित रहेंगे.

  • प्रचार-प्रसार के लिये प्रोजेक्टर, स्पीकर आदि भी लगाया जाएगा.

English Summary: Ambulances running on roads for better treatment of animals in MP Published on: 12 May 2022, 11:04 AM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News