1. Home
  2. ख़बरें

Hero Electric Vehicle: मात्र 47000 रु. की कीमत से शुरू हीरो की यह 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर, झट से खरीदें

बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों की वजह से आज कल सभी की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ बढ़ रही है. भारत में दोपहिया वाहन परिवहन के लोकप्रिय साधनों में से एक है.

स्वाति राव

बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों की वजह से आज कल सभी की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ बढ़ रही है. भारत में दोपहिया वाहन परिवहन के लोकप्रिय साधनों में से एक है.ऐसे में यदि आप भी दो पहिया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा विकल्प बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत ही किफायती होगा.

बता दें भारत में हीरो कंपनी ने कुछ 9 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कर रही है, जो सस्ती कीमत के साथ–साथ अच्छी रेंज, टॉप स्पीड, और चार्जिंग टाइम जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ बाजारों में बिकने के लिए तैयार है. तो चलिए जानते हैं, इन 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में.

Hero Electric Flash LX (VRLA)

  • रेंज - 50 किमी/चार्ज

  • चार्जिंग टाइम- 8-10 घंटे

  • बैटरी क्षमता- 0.96 किलोवाट

  • अधिकतम गति- 25 किमी/घंटा

  • कीमत- 46,640 रुपये

Hero Electric Optima LX (VRLA)

  • रेंज- 50 किमी/चार्ज

  • चार्जिंग टाइम- 8-10 घंटे

  • बैटरी क्षमता - 96 किलोवाट

  • अधिकतम गति - 25 किमी/घंटा

  • कीमत - 51,440 रुपये

Hero Electric Optima HX - Single Battery

  • रेंज – 82 किमी/चार्ज

  • चार्जिंग टाइम- 8-10 घंटे

  • अधिकतम गति - 42 किमी/घंटा

  • कीमत – 55,580 रुपये

Hero Electric Flash LX

  • रेंज – 85 किमी/चार्ज

  • चार्जिंग टाइम- 4 से 5 घंटे

  • अधिकतम गति - 25 किमी/घंटा

  • कीमत – 59,640 रुपये

Hero Electric Optima HX - Dual Battery

  • रेंज – 122 किमी/चार्ज

  • चार्जिंग टाइम- 8-10 घंटे

  • अधिकतम गति - 25 किमी/घंटा

  • कीमत – 65,640 रुपये

Hero Electric Atria LX

  • रेंज – 82 किमी/चार्ज

  • चार्जिंग टाइम- 8-10 घंटे

  • अधिकतम गति - 25 किमी/घंटा

  • कीमत – 66,640 रुपये

इसे पढ़िए - धाकड़ माइलेज, तेज़ स्पीड व गज़ब के फीचर्स वाला सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च!

Hero Electric Optima LX    67,440 रुपये

  • रेंज – 85 किमी/चार्ज

  • चार्जिंग टाइम- 8-10 घंटे

  • अधिकतम गति - 25 किमी/घंटा

  • कीमत – 67,440 रुपये

English Summary: Hero company's 9 electric scooters, which are available in the market at a low price Published on: 11 May 2022, 06:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News