1. Home
  2. ख़बरें

Govt College Admission: सरकारी कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया हुई ऑनलाइन, इस तारीख से खुलेगा एडमिशन पोर्टल

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. इस सत्र से पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी दिया जाएगा आरक्षण, महीने के आखिरी में होगा एडमिशन...

निशा थापा
Rajasthan college admission
Rajasthan college admission

राजस्थान के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बड़ी इसलिए है, क्योंकि राजस्थान में पहली बार सरकारी कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी गई है. इसके लिए राजस्थान उच्च शिक्षा बोर्ड ने पॉलिसी जारी की है. इस पॉलिसी के अनुसार, छात्रों को 12वीं में अर्जित अंकों के आधार पर दाखिला मिलेगा. वहीं ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया जून के आखिरी सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी. तो वहीं इस सत्र से पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी आरक्षण दिया जाएगा.

जून के आखिरी सप्ताह में शुरू होंगे दाखिले (Admissions will start in the last week of June)

राजस्थान इंटर बोर्ड परिक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है और कुछ ही दिनों में सीबीएसई(CBSE) बोर्ड का भी रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में प्रबंधन कॉलेज में एडमिशन कराने की तैयारी में जुट गया है. उम्मीद है कि राजस्थान उच्च शिक्षा बोर्ड जून के आखिरी सप्ताह कर ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर देगा.  आपको बता दें कि राजस्थान के 450 सरकारी कॉलेजों हैं, जिसमें करीब 5 लाख 80 हजार सीटें हैं.

परसेंटेज के आधार पर मिलेगा एडमिशन (Admission will be given on the basis of percentage)

आपको बता दें कि लागू की गई नई पॉलिसी में छात्रों को परसेंटेज के आधार पर कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा. इससे पहले पर्सेंटाइल के आधार पर दाखिला मिलता था, जिससे योग्य छात्रों को मौका नहीं मिल पा रहा था. सरकार की इस पॉलिसी से अब छात्रों को 12वीं में अर्जित किए गए अंकों के आधार पर दाखिला मिलेगा.

यह भी पढ़ें:  DU Admission: 4 जुलाई से खुलेगा DU का एडमिशन पोर्टल, CUET PG की बढ़ाई गई तारिख

पुलिसकर्मियों के बच्चों को दिया जाएगा आरक्षण (Reservation will be given to the children of policemen)

राजस्थान सरकार की तरफ से कॉलेज एडमिशन के लिए एक और बदलाव किया गया है, जिसमें अब पुलिसकर्मियों के बच्चों को राजस्थान के किसी भी विश्वविद्यालय, कॉलेज या निजी कॉलेज में एडमिशन के लिए आरक्षण दिया जाएगा. इससे पहले भारतीय सेना और केंद्रीय सशस्त्र बलों के कर्मियों व पूर्व कर्मियों के बच्चों को आरक्षण मिलता था, लेकिन अब इसी श्रेणी में पुलिसकर्मियों को भी शामिल कर दिया गया है.

English Summary: admission process in rajasthan colleges now being done through online children of policemen will also get reservation Published on: 22 June 2022, 04:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News