1. Home
  2. ख़बरें

Akasa Flight: देश के आकाश में शुरू हुआ आकासा एयरलाइन का सफर, सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी

आकासा एयरलाइंस की पहली फ्लाइट ने उड़ान भर दी है, जिसके लिए यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर पहली फ्लाइट को किया रवाना...

निशा थापा
Aakasa airline's journey started in india
Aakasa airline's journey started in india

अकासा एयरलाइन ने रविवार, 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के लिए अपनी पहली उड़ान के साथ भारत में परिचालन शुरू किया. यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया और MoS जनरल विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) की उपस्थिति में वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान संचालन का उद्घाटन किया गया.

आपको बता दें कि आकासा एयरलाइन की पहली फ्लाइट उद्घाटन के बाद सुबह 10:05 बजे मुंबई से रवाना हुई जो कि सुबह 11.25 बजे अहमदाबाद अपने गंतव्य पर पहुंच गई. देखा जाए तो आकासा एयर में बहुत से बिजनेसमैन की हिस्सेदारी है मगर राकेश झुनझुनवाला की सबसे अधिक 45.97 फीसदी की हिस्सेदारी है.

लॉन्च पर बोलते हुए, सिंधिया ने कहा, "यह इवेंट सिविल विमानन में एक नई सुबह का प्रतीक है ... उड़े देश का हर नागरिक.. सिविल विमानन में पहुंच, उपलब्धता, सामर्थ्य और समावेश पहले कभी नहीं देखा गया."

सिंधिया ने कहा कि 2014 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से, देश "नागरिक हवाई क्षेत्र का लोकतंत्रीकरण" देख रहा था, उन्होंने कहा, यह क्षेत्र केवल अभिजात्य वर्ग के लिए था और .001 प्रतिशत आबादी को पूरा करता था.सिंधिया ने कहा, "इस नए माहौल में, मैं अकासा एयर का स्वागत करता हूं."

पहले चरण में मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ेंगे विमान

उद्घाटन चरण में, अकासा एयर मुंबई और अहमदाबाद के बीच 28 साप्ताहिक उड़ानों की पेशकश करेगी. जिसके बाद 13 अगस्त से एयरलाइन बेंगलुरू और कोच्चि के बीच अतिरिक्त 28 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन शुरू होगा.

यह भी पढ़ें : Rakesh Jhunjhunwala के जन्मदिन पर Akasa Air के भगवा रंग ने मचाई धूम, बड़ी दिलचस्प है ये ट्यूनिंग

टिकट आप तत्काल प्रभाव से बुक कर सकते हैं. उड़ानों के लिए बुकिंग मोबाइल ऐप और इसकी वेबसाइट http://www.akasaair.com  के माध्यम से किया जा सकता है.

English Summary: Aakasa airline's journey started in india Scindia showed the green signal Published on: 07 August 2022, 03:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News