1. Home
  2. ख़बरें

पंजाब में महिलाएं बनी आत्मनिर्भर, हर महीने 50 से 60 हजार रुपए की बचत

जितनी तेजी से देश आत्मनिर्भर बन रहा है, उतनी ही तेजी से देश की महिलाएं भी अब आत्मनिर्भर की तरफ बढ़ रही हैं. इसी क्रम में पंजाब की महिलाएं खुद तेल निकालकर बाजार में बेच रही हैं..

लोकेश निरवाल
पंजाब की आत्मनिर्भर महिलाएं
पंजाब की आत्मनिर्भर महिलाएं

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती रहती है. इसी क्रम में कई संस्थाएं भी महिलाओं के लिए काम करती हैं. पंजाब में भी ऐसी एक संस्था है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी सहायता कर रही है.

इस संस्था का नाम आईसीआईसीआई फाउंडेशन योग (ICICI Foundation Yoga) है. इसके अंतर्गत निजी कंपनी से मिली आर्थिक सहायता से तेल निकालने की मशीन लगा कर सरसों, नारियल, बादाम का तेल निकालकर बेचने का मलेरकोटला जिले के गांव हिमताना की महिलाएं काम करती हैं. जिस मशीन से वह काम करती हैं, उसका नाम कोल्ड वुडन प्रेस (Cold Wooden Press) है. इस तरह की पूरे पंजाब में करीब-करीब 10 मशीनें काम करती है.  

तेल निकालकर बेच रही महिलाएं (women selling oil)

यह फाउंडेशन उन महिलाओं के लिए ज्यादातर काम करती है, जो महिलाएं काम की तलाश के लिए बाहर नहीं जा पाती हैं. यह फाउंडेशन महिलाओं का एक ग्रूप तैयार करती है और फिर उन्हें 2 लाख 50 हजार रुपये, एक तेल निकालने की मशीन फ्री लगाकर देती है. जिसके मदद से यह महिलाएं सरसों, नारियल और बादाम के तेल को निकालकर बेचती हैं.

गौरतलब की बात यह है कि जो भी ग्राहक महिलाओं के पास तेल खरीदने के लिए आता है, वह उनकी आंखों के सामने ही मशीन से तेल निकालकर उन्हें देती हैं. ताकि लोगों को इस बात का भी पता चल सके कि इन तेलों में किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं डाला जाता है.

सभी महिलाओं का अलग-अलग काम (different work for all women)

मिली जानकारी के मुताबिक, महिलाओं के द्वारा तैयार किए हुए तेलों में सबसे ज्यादा सरसों के तेल की बिक्री होती है. ग्रुप में सभी महिलाएं तेल निकालने का काम ही नहीं करती उसमें सब अलग-अलग काम करती हैं. जैसे कि कुछ महिलाएं तेल निकालती हैं, तो कुछ पैकिंग करती है और कुछ उनके ऊपर लेबल लगाने का काम करती हैं.

महिलाओं का कहना है कि उनके द्वारा तैयार किया हुआ तेल बाजार के तेल से अधिक चिकना और शुद्ध है. इसे आप अपने शरीर पर लगाने के अलावा परांठे व सब्जियों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : महिलाएं बना रहीं गाय के गोबर से राखियां, अमेरिका से मिल रहा ऑर्डर

महीने में 50 से 60 हजार रुपए की बचत (Saving of 50 to 60 thousand rupees in a month)

इस फाउंडेशन से जुड़े पंजाब की महिलाएं आज के समय में हजारों रुपए कमा रही हैं. महिलाओं के मुताबिक, लोग उनके तेल की गुणवत्ता के कारण ढाई सौ रुपए प्रति लीटर खर्च से तेल लेकर जा रहे हैं. इससे हमें लगभग 70 रुपए तक का सीधा फायदा होता है. अगर हिसाब लगाया जाए तो एक समूह में 5 महिलाएं काम करती हैं, तो इससे 50 से 60 हजार रुपए प्रति महीने का खर्चा निकाल उन्हें बचत होती है.

English Summary: Women became self-reliant in Punjab, saving 50 to 60 thousand rupees every month Published on: 07 August 2022, 04:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News